8 साल की मासूम को किडनैप करने के लिए दी थी 10 हजार में सुपारी, बेहद चौंकाने वाला है रूचि मर्डर केस का राज

मुजफ्फरपुर में 8 साल की मासूम रूचि की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रूचि के अपहरण के लिए गांव के ही एक युवक ने 10 हजार रूपए में सुपारी दी थी। 

मुजफ्फरपुर(Bihar). मुजफ्फरपुर में 8 साल की मासूम रूचि की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रूचि के अपहरण के लिए गांव के ही एक युवक ने 10 हजार रूपए में सुपारी दी थी। पुलिस ने मामले में लापरवाही की थी रूचि के परिजनों ने खुद ही आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकडे गए आरोपी ने चौंकाने वाली बातें बताई हैं।

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के पहसौल के रहने वाले नीरज सिंह की बेटी रुचि कुमारी (8) UKG में पढ़ती थी। 3 दिन पूर्व उसकी लाश गांव के ही पास मिली थी। उसके चेहरे और शरीर पर जख्म के निशान मिले थे। जिससे पता लगा की उसके साथ मारपीट की गई थी। घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था।  पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए गांव के ही रामकृपाल चौधरी, राजू सहनी और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसमें से दो आरोपियों को परिजनों ने खुद ही पकड़कर एसएसपी जयंतकांत के हवाले किया। परिजनों ने साफ़ तौर पर कहा की उन्हें स्थानीय कटरा पुलिस पर भरोसा नहीं है। इसलिए उन्होंने खुद ही आरोपी को पकड़ कर एसपी के हवाले किया है। 

Latest Videos

20 रूपए और आइसक्रीम का लालच देकर किया था अगवा 
पुलिस की गिरफ्त में आए राजू ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी दी। उसने बताया कि उसे गांव के ही राम भरोस ने 10 हजार रुपए और पिस्टल दिया था। धमकी भी दी थी की रुचि को अगवा कर उसके पास लाना है। अन्यथा तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। राजू ने एक नाबालिग को ये काम सौंपा। रुचि जब दुर्गा पूजा पांडाल में आरती के बाद घर लौट रही थी तो उसे 20 रुपए और आइसक्रीम खरीदकर नाबालिग आरोपी ने दिया। फिर उसका हाथ पकड़कर बातों में बहलाकर राजू के पास ले गया। राजू ने उसे ले जाकर राम भरोस के हवाले कर दिया। इसके बाद बच्ची के साथ गलत करने की नीयत से वे लोग सुनसान जगह पर ले गए। लेकिन, बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस कारण मारपीट और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को पोखर में फेंक दिया।

घटना के सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग 
घटना के बाद एक CCTV फुटेज सामने आया था। इसमें वह नाबालिग आरोपी बच्ची को साथ लेकर जाते हुए दिखा था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की। एक एक कर तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। अन्य आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना ने एसएसपी ने बताया की कोई अबतक आपसी रंजिश की बात सामने नहीं आई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts