बिहार में रेप पीड़िता की आपबीती : मुझे जमीन पर पटक दिया, सिर फटने से खून बहने लगा लेकिन हैवान नहीं रुके

Published : May 22, 2022, 03:48 PM IST
बिहार में रेप पीड़िता की आपबीती : मुझे जमीन पर पटक दिया, सिर फटने से खून बहने लगा लेकिन हैवान नहीं रुके

सार

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर मैं थाने गई तो दोनों मेरी फैमिली को जान से मार देंगे। वहीं पकड़े गए आरोपी ने खुद का गुनाह भी कबूल कर लिया है। उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी की तलाश चल रही है।

नवादा : बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) में दरिंदे ने हैवानियत की हदें पार कर दी। रजौली थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। जब इसकी शिकायत पुलिस थाने पहुंची तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस पीड़िता को लेकर सदर अस्पताल पहुंची और उसका मेडिकल चेकअप करवाया। इस दौरान पीड़ित लड़की की आपबीती सुन पुलिस भी सन्न रह गई। नाबालिग ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी बहन के साथ मिट्टी लेने गांव के पहाड़ की तरफ गई थी। तभी मैं एक जगह शौच के लिए रूक गई और मेरी बहन थोड़ा आगे बढ़ गई। इसी दौरान दो युवकों ने पकड़ लिया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे की तलाश चल रही है।

सिर से खून बहता रहा लेकिन दरिंदे नहीं रूके
पीड़िता ने बताया कि दोनों युवक उसे पकड़कर किनारे ले गए। मेरा रेप करने की कोशिश करने लगे। पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उसके हाथ-पैर पकड़ रखे थे। वह अपनी आबरू बचाने की कोशिश कर रही थी। इतने में हैवानों ने बुरी तरह पिटाई की और जमीन पर जोर से पटक दिया। जमीन पर गिरने से मेरा सिर फट गया। उसमें से खून बहने लगा लेकिन दरिंदे नहीं रुके। मेरी गंभीर हालत देख भी उन्हें तरस नहीं आई। इसके बाद उसमें से एक युवक ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। 

बॉडी से काफी खून बह गया है-डॉक्टर
वहीं, पीड़ित लड़की का मेडिकल चेकअप करने वाले डॉक्टर का कहना है कि उसके सिर पर काफी गहरी चोट लगी है। बॉडी से खून भी काफी बह चुका है। उसकी हालत थोड़ी क्रिटिकल बनी हुई है। इलाज चल रहा है। इधर, परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है।

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा फरार है, उसको पकड़ने पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़िता ने बताया कि दोनों ने डंडे से उसकी पिटाई की और इस दौरान धमकी भी दी थी कि अगर मैं थाने गई तो दोनों मेरी फैमिली को जान से मार देंगे। पकड़े गए आरोपी ने खुद का गुनाह भी कबूल कर लिया है। उसकी निशानदेही पर जल्द ही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

इसे भी पढ़ें-बिहार में कांड करने वाली कातिल बीवी:फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी से पहले पति को मार डाला, फिर जो किया वो क्रूरता भरा

इसे भी पढ़ें-'पापा रोज मेरा रेप करते हैं, मम्मी भी मेरी नहीं सुनती', बिहार के बेटी की झकझोर देने वाली आपबीती

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी