20 दिन बाद होने वाली थी भतीजे की शादी, छोटे से जमीन के टुकड़े ले लिए चाचा ने उतार दिया मौत के घाट

Published : Jan 15, 2023, 12:33 PM ISTUpdated : Jan 15, 2023, 12:34 PM IST
20 दिन बाद होने वाली थी भतीजे की शादी, छोटे से जमीन के टुकड़े ले लिए चाचा ने उतार दिया मौत के घाट

सार

बिहार में एक शख्स की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के चाचा पर लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी चाचा ने भतीजे को थोड़ी सी जमीन के विवाद के चलते ईंट से मारकर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान बाद में मौत हो गई।

जहानाबाद(Bihar). बिहार में एक शख्स की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के चाचा पर लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी चाचा ने भतीजे को थोड़ी सी जमीन के विवाद के चलते ईंट से मारकर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान बाद में मौत हो गई। शख्स की मौत के बाद आरोपी चाचा शव जलाने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। 

मामला जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र कालोपुर का है। कालोपुर निवासी राजकुमार दांगी के एक मात्र पुत्र देश रत्न कुमार को उसके चाचा ने जमीन विवाद में ईंट से प्रहार कर  घायल कर दिया। युवक माथे तथा नाक पर चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए जहानाबाद लाया गया जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रिफर कर दिया गया वहां उसका इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।

चुपके से शव जलाने की हो रही थी कोशिश 
मृतक के माता-पिता की मानें तो आरोपी शव को चुपके से जलाने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच पिता ने फोन कर इसकी सूचना परस बिगहा थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौप दिया गया। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। 

शादी वाले घर में छाया मातम 
बताया जा रहा है कि मृतक युवक देशरत्न की 20 दिन बाद ही शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता राजकुमार दांगी पूरे परिवार के साथ प॑जाब के लुधियाना में रहते हैं। इकलौते बेटे की शादी के लिए पूरा परिवार बीते 11 जनवरी को घर पंहुचा था। शादी से पहले वह अपने मकान में काम करवा रहे थे। मृतक की मां ने बताया कि मकान में काम चल ही रहा था कि पति का बड़ा भाई तथा उसका पुत्र आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। ईंट से मेरे पुत्र को मार कर उसकी जान ले ली। 

पुलिस कर रही मामले की जांच 
मामले में एएसपी हरिशंकर कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मामले को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जायेगी। मामला सही होने पर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। हांलाकि मृतक के छोटे चाचा ने ठंड लगने से भतीजे की मौत होने की बात कही है। 

इसे भी पढ़ें...

मां की डांट से नाराज नाबालिग ने खुद को मारी गोली, परिजनों में मचा कोहराम, मां बोली- बेटे का मर्डर हुआ

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी