20 दिन बाद होने वाली थी भतीजे की शादी, छोटे से जमीन के टुकड़े ले लिए चाचा ने उतार दिया मौत के घाट

बिहार में एक शख्स की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के चाचा पर लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी चाचा ने भतीजे को थोड़ी सी जमीन के विवाद के चलते ईंट से मारकर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान बाद में मौत हो गई।

जहानाबाद(Bihar). बिहार में एक शख्स की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के चाचा पर लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी चाचा ने भतीजे को थोड़ी सी जमीन के विवाद के चलते ईंट से मारकर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान बाद में मौत हो गई। शख्स की मौत के बाद आरोपी चाचा शव जलाने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। 

मामला जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र कालोपुर का है। कालोपुर निवासी राजकुमार दांगी के एक मात्र पुत्र देश रत्न कुमार को उसके चाचा ने जमीन विवाद में ईंट से प्रहार कर  घायल कर दिया। युवक माथे तथा नाक पर चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए जहानाबाद लाया गया जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रिफर कर दिया गया वहां उसका इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।

Latest Videos

चुपके से शव जलाने की हो रही थी कोशिश 
मृतक के माता-पिता की मानें तो आरोपी शव को चुपके से जलाने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच पिता ने फोन कर इसकी सूचना परस बिगहा थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौप दिया गया। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। 

शादी वाले घर में छाया मातम 
बताया जा रहा है कि मृतक युवक देशरत्न की 20 दिन बाद ही शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता राजकुमार दांगी पूरे परिवार के साथ प॑जाब के लुधियाना में रहते हैं। इकलौते बेटे की शादी के लिए पूरा परिवार बीते 11 जनवरी को घर पंहुचा था। शादी से पहले वह अपने मकान में काम करवा रहे थे। मृतक की मां ने बताया कि मकान में काम चल ही रहा था कि पति का बड़ा भाई तथा उसका पुत्र आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। ईंट से मेरे पुत्र को मार कर उसकी जान ले ली। 

पुलिस कर रही मामले की जांच 
मामले में एएसपी हरिशंकर कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मामले को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जायेगी। मामला सही होने पर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। हांलाकि मृतक के छोटे चाचा ने ठंड लगने से भतीजे की मौत होने की बात कही है। 

इसे भी पढ़ें...

मां की डांट से नाराज नाबालिग ने खुद को मारी गोली, परिजनों में मचा कोहराम, मां बोली- बेटे का मर्डर हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो