
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा या जनता दरबार में पिछले कुछ दिन से ऐसा कुछ हो रहा है कि जो चर्चा का विषय बन जता है। सीएम की सुरक्षा में दो बार हुई चूक के बाद अब अलग ही मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने नीतीश कुमार की मौजदूगी में जनता दरबार में जहर खा लिया। इसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उस्पताल में भर्ती कराया है।
जहर खाते ही बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी
दरअसल, यह मामला सोमवार शाम राजधानी पटना से सामने आया है। जहां एक महिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साप्ताहिक जनसंपर्क कार्यक्रम 'जनता के दरबार में अपनी समस्याएं लेकर पहुंची हुई थी। इसी दौरान महिला ने कार्यक्रम स्थल से बाहर आकर जहर खा लिया। देखते ही देखते वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। पुलिस वालों ने उसे फौरन पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया। हालांकि अब उसकी हालत ठीक है और उसे परिवार को सौंप दिया है।
इस वजह से महिला ने खाया जहर
मामले की जांच कर रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि महिला वैवाहिक समस्याओं का सामना कर रही है। उसका पति एक अपराधिक मामले में जेल में बंद है। हो सकता है कि इसी वजह से उसने दुखी होकर यह कदम उठाया हो। फिलहाल वह पूरी तरह से ठीक है। इलाज के बाद उसको माता-पिता के हवाले कर दिया है।
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि महिला का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। महिला ने कहा कि वह जेल में बंद हैं, लेकिन वो जेल से धमकी देता है, साथ ही केस को वापस लेने का दवाब बना रहा है। इसी बात से परेशान होकर उसने खुदकुशी करने की कोशिश की। हालांकि सच क्या है इसका पता नहीं है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।