बिहार की सियासत में खेला होबे: नीतीश कुमार ने लालू परिवार को दावत पर बुलाया, क्या है CM के रिर्टन गिफ्ट के राज

पिछले कुछ दिन से बिहार की राजनीति में जो कुछ चल रहा है उससे देखकर लगता है कि जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है। क्योंकि लालू यादव परिवार और सीएम नीतीश कुमार अब एक दूसरे को दावत पर बुला रहे हैं। सूबे के लोग अब कहने लगे हैं कि ईद से पहले प्रदेश में नए सियासी समीकरण बनने की हवा तेज हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2022 12:40 PM IST

पटना. इन दिनों पूरे देश की नजर बिहार की सियासत पर टिकी हुई है। क्योंकि पिछले कुछ दिन सूबे की राजनीति में ऐसा हो रहा है, जो अमूमन बहुत ही कम देखने को मिलता है। क्योंकि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अपनी इफ्तार पार्टी में मुख्य विपक्षी दल यानि आरजेडी नेता लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव को  इफ्तार पार्टी की दावत पर बुलाया है। इसके लिए बाकायदा न्योता भेजा है है। कई लोगों का इसको लेकर मानना है कि अब ईद से पहले प्रदेश में नए सियासी समीकरण बनने की हवा तेज हो गई है।

नीतीश कुमार ने रिर्टन गिफ्ट देकर सबको चौंकाया
दरअसल, सूबे में इन दिनों दावत-ए- इफ्तार की सियासत चल रही है। पिछले कुछ दिन पहले  22 अप्रैल को राबड़ी देवी ने अपने आवाज पर हुई  इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार और जदयू के कई सीनियर नेताओं को बुलाया था। जिसमें मुख्यमंत्री पहुंचे भी थे। अब नीतीश कुमार ने लालू यादव परिवार को अपनी पार्टी में बुलाकर रिर्टन गिफ्ट देते हुए सबको चौंका दिया है।

Latest Videos

दावत-ए- इफ्तार में फिर लगेगा राजनीतिक जमावड़ा लगने वाला
बता दें कि नीतीश की पार्टी की तरफ से 28 अप्रैल को दावत-ए- इफ्तार किया जा रहा है। जिसमें राज्य के कई दलों को नेताओं को बुलाया गया है। वहीं इस दावत में खास तौर पर  बिहार के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को इफ्तार में आने का न्योता दिया है। इस दावत में लालू परिवार के अलावा जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी जैसे बड़े नेताओ को भी आमंत्रित किया गया है। अब देखना होगा कि यह दावत पार्टी सियासत की किस करवट बैठती है।

लालू के लाल ने कहा इफ्तार के बाद खेला होबे
वहीं राजनीतिक जानकार इस दावत-ए- इफ्तार के वहाने राज्य में नए समीकरण के संकेत की आशंका जता रहे हैं। क्योंकि पिछले कुछ दिन से लालू यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव नीतीश कुमार की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी किए एक वीडियो में कहा कि इफ्तार पार्टी के बाद दावा किया 'सरकार बनाएंगे, खेल होगा, हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है। हमने नीतीश कुमार के लिए पहले नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था, लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा