नीतीश कुमार सदन में भड़के, बोले- जब मैं खड़ा हूं तो बैठिए, आप जरा नियम जानो... जानिए और क्या-क्या कहा

Published : Mar 08, 2021, 07:12 PM IST
नीतीश कुमार सदन में भड़के, बोले- जब मैं खड़ा हूं तो बैठिए, आप जरा नियम जानो... जानिए और क्या-क्या कहा

सार

नीतीश कुमार गुस्से में आ गए और उन्होंने सुबोध राय को बैठने के लिए कह दिया। इसके अलावा नीतीश कुमार ने कहा कि पहले पूरक प्रश्न का जवाब हो जाना चाहिए, तभी कोई दूसरा सवाल किया जाएगा। इतनी ही देर में सुबोध राय फिर बोल पड़े और सत्ताधारी विधायकों पर नियम के उल्लंघन का आरोप लगाने लगे। 

पटना (Bihar) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सोमवार को सदन में भड़क गए। विधान परिषद में बहस के दौरान एक सवाल को लेकर मुख्यमंत्री आरजेडी और कांग्रेस के विधायक पर बरस पड़े। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया जब मैं खड़ा हूं तो बैठिए, आप जरा नियम जानो। बता दें कि सीएम ने सदन चलाने की नियमावली तक बताई।

खराब सड़क को लेकर पूछ रहे थे सवाल
राजद विधान परिषद के सदस्य मोहम्मद फारुख ने सड़क की खराब हालत पर सवाल किए थे। जिसका जवाब ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज दे रहे थे। जवाब सुनने के बाद मोहम्मद फारुख एक और सवाल करने के लिए खड़े हुए, तभी राजद एमएलसी सुबोध राय भी अपना सवाल करने खड़े हो गए। 

..जब गुस्से में आए नीतीश ने कही ये बातें
नीतीश कुमार गुस्से में आ गए और उन्होंने सुबोध राय को बैठने के लिए कह दिया। इसके अलावा नीतीश कुमार ने कहा कि पहले पूरक प्रश्न का जवाब हो जाना चाहिए, तभी कोई दूसरा सवाल किया जाएगा। इतनी ही देर में सुबोध राय फिर बोल पड़े और सत्ताधारी विधायकों पर नियम के उल्लंघन का आरोप लगाने लगे। 

कुछ इस तरह गुस्से में बोल रहे थे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार- एक आदमी अगर प्रश्न करता है तो उनके प्रश्न का उत्तर होता है, तब दूसरे सदस्य प्रश्न करेंगे। आप...पहले वो बोल दिए हैं उसका उत्तर सुनिए तब फिर प्रश्न करिए अनुमति लेकर।
सुबोध राय-पूरक एकबार ही जवाब देते हैं लोग।
नीतीश कुमार-नहीं...नहीं...ऐसी कोई बात नहीं है...ऐसा कौन सा नियम है...आप जरा नियम जानो...
सुबोध राय-हम तो नियम जान ही रहे हैं
नीतीश कुमार- बैठिए... (डांटते हुए)
सुबोध राय-वो तो बैठ ही रहे हैं सर...
नीतीश कुमार-नियम जानिए...आप (रामचंद्र पूर्वे) क्यों नहीं बताते हैं भाई...आप बताते क्यों नहीं हैं...इस तरह की बात करना है रोज-रोज...। इसके बाद नीतीश कुमार उपसभापति से बात करने लगे, मगर सुबोध राय लगातार बोलते रहे...तब सीएम ने एक बार फिर जोर से सुबोध राय को डांटा।
नीतीश कुमार-...अरे भाई हम बोल रहे हैं, बीच में बोलिएगा क्या...ये भी कोई तरीका है...आप सुनोगे नहीं कुछ...पूछे रहे हैं तो उसका प्रश्न पूछा इन्होंने...उनका क्वेश्चन है। उन्होंने सप्लीमेंट्री पूछा...अब सप्लीमेंट्री का जवाब मंत्री देंगे। इसके बाद आप पूछिएगा...आपको अनुमति देंगे तो वो बोलेंगे...ये है नियम...नियमों का पालन करिए...
नीतीश कुमार-मुझे किसी पर कोई ऐतराज नहीं है। कभी-कभी नियम का उल्लंघन करते हैं तो हम आपको बताने के लिए खड़ा होकर बता देते हैं। और जब इतने जानकार व्यक्ति (रामचंद्र पूर्वे) है बगल में...तो इनको तो बताना चाहिए...
आपके (रामचंद्र पूर्वे) बगल में सब नए लोग हैं। आप (रामचंद्र पूर्वे) कम से कम बता तो दिया करिए। ...कि प्रश्न किसी ने पूछा है...जिनका प्रश्न है...उनको सप्लीमेंट्री पूछने का सबसे पहला अधिकार है।

सभापति से किए ये अपील
नीतीश कुमार ने सभापति से अपील की कि वो पहले विधायकों को नियम बता दें। विधान परिषद की कार्यवाही होने के बाद सुबोध राय ने कहा कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर हो रहा है। सुबोध राय ने कहा कि आजकल वो हर बात पर गुस्सा करते हैं। 
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bihar Love Story: 60 की महिला और 35 का प्रेमी, एक 'रॉन्ग नंबर' से शुरू हुई इश्क की कहानी
Patna Weather Today: पटना में मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड, जानिए 14 जनवरी को कितना गिरेगा तापमान