बिहार में चलती ट्रेन से चोरी हो गया एक करोड़ का सोना, व्यापारी के बयान से हलाकान हुई पुलिस

बिहार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चलती ट्रेन से एक स्वर्ण व्यवसायी का 1 करोड़ का सोना चोरी हो गया। ट्रेन में सफर कर रहे व्यवसायी की सोने के साथ ही एक और बैग गायब हो गई जिसमें 2 लाख कैश भी थे।

पटना( Bihar). बिहार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चलती ट्रेन से एक स्वर्ण व्यवसायी का 1 करोड़ का सोना चोरी हो गया। ट्रेन में सफर कर रहे व्यवसायी की सोने के साथ ही एक और बैग गायब हो गई जिसमें 2 लाख कैश भी थे। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस को होश उड़ गए। व्यापारी से पूछताछ करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हांलाकि पुलिस को व्यापारी के द्वारा बताई गई थ्योरी समझ नही आ रही है।

बिहार में चलती ट्रेन से जयपुर के एक व्यापारी का एक करोड़ का सोना और दो लाश रुपये कैश गायब हो गया। मामला आरा से पटना स्टेशन से बीच का है। राजस्थान के नागौर के रहने वाले व्यवसायी मनोज कुमार जैन का कहना है वह कामाख्या एक्सप्रेस से सफर कर रहा थे, और उनके पास दो बैग थे। एक बैग में करीब दो किलो सोना था, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये थी। वहीं, दूसरे बैग में दो लाख रुपये कैश था। दोनों बैग चलती ट्रेन से चोरी हो गए। इस मामले में मनोज जैन ने पटना जंक्शन स्थित जीआरपीएफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। 

Latest Videos

सिर के नीचे से गायब हो गए दोनों बैग 
व्यापारी मनोज कुमार जैन ने बताया, उसके पास जो जेवर थे वह उसकी खानदानी संपत्ति थी। इन जेवरों को वह अपने रिश्तेदारों के बीच बांटने के लिए ले जा रहा था। उसने दोनों बैग को अपने सिर के नीचे रखा था। आरा तक दोनों बैग पास में ही थे, लेकिन बाद में उसके पास से दोनों बैग चोरी हो गए। उसने आसपास व ट्रेन के डिब्बे में तलाश भी की लेकिन उसे अपने दोनों बैग नहीं मिले।

संदेह के घेरे में व्यापारी 
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि व्यापारी बार-बार अपना बयान बदल रहा है। इसलिए यह मामला संदेहास्पद लग रहा है और पुलिस की शुरुआती जांच में भी अभी तक चोरी के प्रमाण नहीं मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं, उसमें कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति बैग ले जाते हुए नहीं दिखा। ऐसे में मामले की जांच की जा रही है। लेकिन अभी तक व्यापारी कोई भी प्रमाण ठोस तरीके से नहीं दे पाया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद