जेल से बाहर निकलते ही खूनी खेल शुरू, दो गुटों में हुए झड़प में एक की मौत, छह घायल, इलाके में तनाव

मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है। जहां चार महीने पहले दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। उस मामले में पुलिस ने अपराधियों ने पकड़ कर जेल में डाल दिया था। अब जेल से बाहर आने के बाद फिर से दोनों गुटों के बीच खूनी खेल शुरू हो गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 10:18 AM IST / Updated: Mar 28 2020, 05:51 PM IST

मुजफ्फरपुर। जिले के बेनीबाद के पिरोछा गांव में शुक्रवार की रात वर्चस्व की लड़ाई में जेल से छूट कर आए एक अपराधी ने एक अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जबकि इस लड़ाई में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। इसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। झड़प के बारे में बताया जाता है कि बीती रात प्रेम चंद्र सिंह उर्फ बेलवा के गुट पर भोनू सिंह के लोगों ने घर पर चढ़कर हमला कर दिया। इसमें बेलवा के पिता उपेंद्र सिंह और भाई हरिचंद्र सिंह समेत आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। वहीं बेलवा गुट के श्रीविंदे सिंह (50) की पिटाई की वजह से मौत हो गई। 

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल 
हत्या की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग की अपराधियों ने लाठी व डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि दोनों गुटों के बीच चार पहले हुई लड़ाई में बदमाशों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भी खदेड़ दिया था। इस दौरान भागने के क्रम में एक पुलिस वाले की रााइफल भी वहीं गिर गई थी। जिस बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया था। तब कार्रवाई के दौराना दोनों गुटों में से कई लोगों को जेल भेजा गया था। लेकिन जेल से निकलने के बाद दोनों गुट में एक बार फिर से खूने खेल शुरू हो गया।

Latest Videos

लॉकडाउन के बीच अपराध से प्रशासन चिंता में
दो गुटों के बीच खूनी झड़प की ये घटना उस समय में हुई जब राज्य के साथ-साथ पूरे देश में कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है। ऐसी स्थिति में पुलिस के साथ-साथ पूरी सरकारी मशीनरी कोरोना संक्रमण को कम करने और लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटी है। लेकिन पिरोछा गांव में हुए इस झड़प के बाद गांव में तनाव का माहौल है। इस तनाव को समाप्त करने के लिए स्थानीय पुलिस की एक टूकड़ी गांव में कैंप कर रही है। कोरोना के बीच हुए इस आपराधिक वारदात से प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?