बिहार विधानसभा चुनावः निर्वाचन आयोग को JAP भेजेगी 10 लाख पोस्टकार्ड, ये है वजह

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जब मात्र 30-40 प्रतिशत लोग वोट करेंगे, जबिक 60-70 फीसदी लोग वोट से वंचित रह जाएंगे। इससे लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। जाप प्रमुख ने कहा कि एनडीए के सहयोगी राम विलास पासवान और चिराग पासवान ने भी कोरोना के कारण आगामी विधानसभा चुनाव स्थगित कर बिहार में राष्ट्रपति शासन की वकालत की हैं। 

पटना (Bihar) । बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को रोकने के लिए राम विलास पासवान के समर्थन अब जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक में उतर आई है। इसके लिए निर्वाचन आयोग को 10 लाख पोस्टकार्ड भी भेजेगी। साथ ही पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोग बिहार विधानसभा चुनाव के विषय में हस्तक्षेप करें। अन्यथा मैं इस मामलों को लेकर हाईकोर्ट जाऊंगा। जिला परिषद और मुखिया का चुनाव सिर्फ बहाना है। आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव को जबरदस्ती करवाने के लिए यह सरकार तानाशाही की सारी सीमाएं तोड़ चुकी है।

चुनाव कराने को लेकर जल्दबाजी में है नीतीश
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज प्रेस कॉफ्रेंसिंग में कहा कि पार्टी चुनाव को रुकवाने के लिए सभी संवैधानिक उपाय करेगी। नीतीश कुमार चुनाव को लेकर बहुत ही जल्दबाजी में हैं। वो दवाब डालकर लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। जिला परिषद  की 12 खाली सीटों और मुखिया का चुनाव अगस्त में करवाने का फैसला एक आत्मघाती निर्णय है। निर्वाचन आयोग जिला परिषद चुनाव को तत्काल स्थगित करना चाहिए।

Latest Videos

30-40 प्रतिशत ही पड़ेंगे वोट
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जब मात्र 30-40 प्रतिशत लोग वोट करेंगे, जबिक 60-70 फीसदी लोग वोट से वंचित रह जाएंगे। इससे लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। जाप प्रमुख ने कहा कि एनडीए के सहयोगी राम विलास पासवान और चिराग पासवान ने भी कोरोना के कारण आगामी विधानसभा चुनाव स्थगित कर बिहार में राष्ट्रपति शासन की वकालत की हैं। उन्होंने कहा कि मैं राम विलास पासवान के निर्णय से सहमत

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts