Sorry बाबा, मेरे मरने की वजह सिर्फ...सुसाइड नोट में मौत का कारण लिख पटना एम्स की नर्स ने लगाई फांसी

Published : Jun 21, 2022, 09:15 AM ISTUpdated : Jun 21, 2022, 09:29 AM IST
Sorry बाबा, मेरे मरने की वजह सिर्फ...सुसाइड नोट में मौत का कारण लिख पटना एम्स की नर्स ने लगाई फांसी

सार

ऊषा रानी ने अपने सुसाइट नोट में किसी अमित टोप्पो का जिक्र किया है। महिला झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली है औऱ पटना एम्स में नर्स की पोस्ट पर कार्यरत थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पटना. पटना में सनसनी मामला सामने आया है। यहां एम्स की नर्सिंग स्टाफ ऊषा रानी लकड़ा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले युवती ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। मरने से पहले उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और फांसी लगाने का कारण भी बताया। ऊषा रानी ने अपने सुसाइट नोट में किसी अमित टोप्पो का जिक्र किया है। महिला झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली है औऱ पटना एम्स में नर्स की पोस्ट पर कार्यरत थी। पुलिस इस मामले को लव अफेयर से जोड़ कर देख रही है।  

क्या लिखा सुसाइट नोट में
दरअसल, ऊषा रानी लकड़ा, पटना के वृंदावन कॉलोनी में किराए से रहती थी। मौत से पहले अपने सुसाइट नोट में उसने लिखा-सॉरी मां, सॉरी बाबा, मेरे मरने का कारण सिर्फ अमित टोप्पो है। इस सुसाइट नोट में उनसे अपने आप को गंदी लड़की भी बताया है। मृतिका ने अपने सुसाइट नोट में अमित टोप्पो को शीतल टोप्पो का बेटा बताया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ऊषा के परिजनों को उसके मौत की खबर दे दी है। बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।  

क्या ये लव का मामला है?
फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी इकरार अहमद के अनुसार उषा रानी लकड़ा गुमला जिले की चेरो गांव की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ऊषा का किसी अमित टोप्पो नाम के लड़के के साथ अफेयर था। हो सकता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो या फिर कोई लंबा विवाद हो जिसके कारण उसने ऐशा कदम उठाया है। लड़की के शव को कब्जे में लेर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

इसे भी पढ़ें-  इस बहादुर पायलट ने बचाई 185 यात्रियों की जिंदगी, दिखने में बेहद स्टाइलिश अब बहादुरी की हो रही है तारीफ

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA