पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट में लगी आग: कराई इमरजेंसी लैंडिंग, आग की लपटों के बीच 185 यात्रियों को निकाला गया

बिहार की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है, पटना एयरपोर्ट पर एक विमान में टेक ऑफ करते समय इंजन में आग लग गई। उड़ान भरने से कुछ देर बाद ही अचानक फ्लाइट के इंजन में धुआं निकलने लगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 7:38 AM IST / Updated: Jun 19 2022, 02:18 PM IST

पटना. बिहार की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है, पटना एयरपोर्ट पर एक विमान में टेक ऑफ करते समय इंजन में आग लग गई। उड़ान भरने से कुछ देर बाद ही अचानक फ्लाइट के इंजन में धुआं निकलने लगा। जिसके बाद सूचना मिलते ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी में हड़कंप मच गया। 

फ्लाइट के इंजन में लगी आग...यात्रियों में मची-चीख पुकार
दरअसल, यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्पाइस जेट की फ्लाइट करीब 11 के बाद पटना से  दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी। अचानक फ्लाइट के इंजन से धुआं निकलने लगा, यह देखते ही आनन-फानन में विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया। बताया जा रहा है कि जिस समय विमान में आग लगी, उसमें 185 यात्री सवार थे।

Latest Videos

विमान के पंखे से आग का लपटें निकल रही थी
बता दें कि जिस दौरान यह हादसा हुआ, लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अचानक विमान के एक पंखे से आग का लपटें निकल रही थी। लोगों जिसके बाद पुलिस ने हादसे की सूचना पटना पुलिस को दी। एयरपोर्ट और फायर विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत विमान को वापस लाया गया और इमरजेंसी लैंड कराया।

पुलिस और अधिकारियों में हड़कंप
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। समय रहते हुए विमान सेवा के कर्मचारियों ने यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया। फिलहाल मौके पर पुलिस और ऑथोरिटी के लोग मौजूद हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किस वजह से इंजन में आग लगी है। 

आवाज इतनी जोरदार थी कि सभी सहम गए
विमान ने रविवार दोपहर 11.55 पर उड़ान भरी थी। 12.20 पर विमान में धमाके के साथ आग लग गई।  हालांकि 10 मिनट बाद पायलट ने सूझबूझ से विमान को एयरपोर्ट पर लैंड करा लिया गया जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एयरपोर्ट के उड़ान भरते ही उसमें तेज धमाका हुआ। आवाज इतनी जोरदार थी कि सभी सहम गए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन