22 मिनट तक अटकी रही 185 लोगों की जान, एक पंक्षी के कारण हो सकता था बड़ा हादसा

स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार, किसी संदिग्ध पंक्षी के टकराने के कारण हादसा हुआ है। हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है कि हादसा किस कारण से हुआ है। आग लगने के बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है।

पटना. पटना एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-723 के इंजन में अचानक आग लग गई। जिस कारण से प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। ये फ्लाइट पटना से दिल्ली जा रही थी। आग लगने के कारण इंजन से धुआं निकलने लगा। आग लगने के बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। आग लगने से इंजन से धुआं निकलने लगा। इंजन मैं आग लगने की खबर से फ्लाइट में बैठे लोगों की चीख और शोर सुनाई देने लगा। हालांकि अश हदासे में किसी को भी चोट नहीं आई। 

पंक्षी के टकराने से हुआ
स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार, किसी संदिग्ध पंक्षी के टकराने के कारण हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पंक्षी टकराने के कारण फ्लाइट के तीन पंखे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है कि हादसा किस कारण से हुआ है। 

Latest Videos

पंखे से निकाल रही थी आग
स्पाइस जेट का विमान रविवार 12 बजकर 10 मिनट पर पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ा। लेकिन कुछ देर बाद विमान एक पंखे में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उड़ान भरते ही विमान के पंखे से आग निकलती हुई दिखाई दे रही थी। 

पहले दानापुर में लैंडिंग की बनी योजना
फ्लाइट में आग लगने की सूचना मिलते ही चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही प्रशासन एक्टिव हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे की जानकारी मिलते ही फ्लाइट को दानापुर में लैंड कराने की योजना बनाई गई। हालांकि बाद में उसे वापस पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट वापस आने को कहा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटना के फुलवारी में कुछ लोगों ने पंखे में आग लगने की सूचना प्रशासन को दी। इस फ्लाइट में करीब 185 यात्रा शामिल थे। आग लगने की सूचना के बाद करीब 22 मिनट तक यात्रियों की सांस अटकी रही। हालांकि पायलट ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ ही विमान की लैंडिंग कराई।

इसे भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट में लगी आग: कराई इमरजेंसी लैंडिंग, आग की लपटों के बीच 185 यात्रियों को निकाला गया

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?