अग्निपथ स्कीम को लेकर दिल्ली, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, यूपी, एमपी और हिमाचाल समेत कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है लेकिन हंगामा और विरोध सबसे ज्यादा बिहार में है। यहां तीन दिन से आगजनी, पथराव, तोड़फोड़ चल रहा है। जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हैं।
पटना : सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार (Bihar) से लेकर राजस्थान, हरियाणा, यूपी, एमपी समेत देश के कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है। इस बीच इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने बड़ा फैसला लेते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की वजह से कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। इससे पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नुकसान का आंकलन कठिन
रेलवे के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन, आगजनी और पथराव की वजह से कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन करना अभी काफी मुश्किल होगा। ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की तीन रनिंग ट्रेनों कोच को नुकसान पहुंचा है। बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में शुक्रवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें फूंकी हैं। कई एसी कोच में भी आग लगा दी गई है।
कौन-कौन सी ट्रेन प्रभावित
इसे भी पढ़ें
बिहार में और भड़की 'अग्निपथ' की आग : लखीमपुर-आरा में फूंकी ट्रेन, सिकंदराबाद में पुलिस फायरिंग में एक की मौत
बिहार में अग्निपथ योजना पर हिंसा के बाद रेलवे ने केंसिल की दर्जनों ट्रेन, देख लीजिए पूरी लिस्ट