लालू प्रसाद यादव की अस्पताल से तस्वीर सामने आई है, जिसे उनकी बेटी रोहणी ने शेयर किया है। साथ ही अपने पापा के लिए इमोशनल बात भी लिखी है। बता दें कि लालू सोमवार से पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को वो घर में ही सीढ़ियों से गिर गए थे।
पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पटना के अस्पताल में भर्ती हैं। वह रविवार को वो घर में ही सीढ़ियों से गिर गए थे। इसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। जिसके बाद आनन-फानन में परिवार सोमवार को हॉस्पिटल लेकर पहुंचा था। पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहीं एक दिन बाद लालू यादव की बेटी रोहणी याद व की बेटी ने पिता की भावुक करने देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं।
बात करते-करते रोनी लगीं लालू यादव की बेटी
लालू की बेटी ने रोहिणी आचार्या ने अपने ट्विटर पेज अस्पताल आईसीयू से लालू यादव की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें लालू काफी कमजोर और बीमार लग रहे हैं। तस्वीर शेयर करने के अलावा रोहणी ने लिखा है कि मेरे पापा मेरे हीरो हैं। हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति। इसके अलावा उन्होंने अपने पिता से वीडियो कॉल से बात की। इस कॉल में वो उन्हें देखकर रोने लगीं। इसी कॉल का स्क्रिन शॉर्ट उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है।
ऐसे लालू यादव सीढ़ियों से गिर पड़े
बता दें कि लालू यादव अपने पटना वाले सरकारी आवास से सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगढ़ा और वह फिसलकर गिर पड़े। जिसके चलते उन्हें काफी चोटें आ गई थीं। उन्हें राबड़ी आवास पर ले जाया गया। लेकिन रात को उनको ज्यादा बेचैनी बढ़ने लगी तो सोमवार सुबह उन्हें पारस अस्पताल में एडमिट कराया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक उनके दाहिना कंधे की हड्डी में माइनर फ्रैक्चर है, इसके साथ ही कमर में भी चोट है।
अस्पताल में लालू के शुभचिंतकों का जमावड़ा लगने लगा
लालू यादव पहले से ही किडनी, हार्ट, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रस्त हैं। ऐसे में अब वह सीढ़ियों से गिरने पर और ज्यादा कमजोर हो गए हैं। उनकी उम्र 75 साल है और कई तरह की बीमारियों ने उनको घेर रखा है। हालांकि डॉक्टर ने कहा है कि घबराने की जरुरत नहीं है। मामूली फ्रैक्चर है सही हो जाएगा। भर्ती होते ही अस्पताल में उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा लगने लगा है।
चारा घोटाले में आरोपी हैं लालू यादव, जमानत पर हैं बाहर
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सूबे के कुख्यात चारा घोटाले में आरोपी हैं। कोर्ट ने उनको इस मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाया है। कई साल तक जेल में रहने के बाद लालू यादव बीते दिनों जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से वह काफी दिनों से अस्पताल में थे। इन दिनों पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आवंटित सरकारी आवास में ही लालू प्रसाद यादव रह रहे हैं।