चैन स्नैचर पर लगाम कसने की पटना पुलिस ने की तैयारी, हर थाने के एक अफसर को दी ये जिम्मेदारी

बिहार में स्नेचिंग रोकने के लिए पटना पुलिस ने स्पेशल स्क्वायड बनाया है। इसके लिए प्रत्येक थाना के एक अफसर को यह जिम्मेदारी मिली है कि वह अपने क्षेत्र के अपराधियों की लिस्ट तैयार करे। साथ ही जो अपराधी पहले स्नैचिंग मामलों में अरेस्ट हुए है,उनकी मार्किंग करे।

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 17, 2022 5:56 AM IST / Updated: Aug 17 2022, 11:33 AM IST

पटना (बिहार): बिहार के राजधानी पटना में स्नैचरों पर अब सामत आने वाली है। यहां चेन और मोबाइल स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस के साथ-साथ आम लोग भी काफी परेशान है। स्नैचर रोज कहीं ना कहीं स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। 16 अगस्त को भी फ्रेजर रोड में एक मीडिया चैनल के एमडी सुशील कुमार से स्नैचरों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया। इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिले के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने एक स्पेशल स्क्वायड का गठन किया है। इस स्क्वायड में पुलिस के चार अफसर के साथ चार जवान भी रहेंगे। इनके अलावा 10 कांस्टेबल को भी टीम शामिल किया गया है। एसएसपी ने दावा किया है टीम गठन होने से स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक लगेगी। 

पटना का सेंट्रल जोन सबसे ज्यादा प्रभावित
एसएसपी ने बताया कि स्नेचिंग के मामले में पटना का सेंट्रल जोन सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस जोन में आने वाले हर एक थाना से वहां पदस्थापित एक अफसर को अलग से स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए तैनात किया जाएगा। स्पेशल स्क्वायड और अलग से लगाए गए कांस्टेबल लगातार इलाके में घूमेंगे। मॉर्निंग वॉक के टाइम पर खास ध्यान रखा जाएगा। साथ ही जवान भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी नजर रखेंगे। घटना की सूचना पर स्पेशल टीम मूव करेगी। पटना का गांधी मैदान, इक्को पार्क, जू, आर ब्लॉक, एसकेे पुुरी, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड में मॉर्निंग वाक करने वाले स्नैचरों के निशाने पर होते हैं। इसलिए इन जगहों पर पुलिस की दो टीमें तैनात रहेंगी। इनका काम स्नैचरों को पकड़ना होगा। एसएसपी ने कहा कि शहर में गलियां काफी है। इसका फायदा स्नैचर घटना को अंजाम देने के बाद भागने में उठाते हैं। 

स्नैचरों को किया जा रहा चिन्हित
एसएसपी ने बताया है कि स्नैचरों को चिन्हित किया जा रहा है। इनपर लगाम लगाने के लिए सबसे पहले पिछले तीन सालों मे जिन एरिया में सबसे ज्यादा घटना हुई, इसे चिन्हित किया जा रहा है। उन इलाकों में कौन-कौन से स्नैचर पकड़े गए। कौन स्नेचर जेल से बार आए हैं इसका डिटेल तैयार किया जा रहा है। स्नैचरों की लिस्ट बनाई जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। एसएसपी ने दावा किया है कि स्पेशल टीम गठन होने से स्नैचिंग की घटनाओं में रोक लगेगी।

यह भी पढ़े- राजस्थान के पश्चिमी जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Share this article
click me!