
सुपौल (Bihar) । पड़ोसी के घर में महिला के साथ पुरूष को गांव के लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। दोनों से माफीनामा लिखवाने के बाद उनके बाल आधा कटवा दिए। साथ ही चेतावनी देते हुए वीडियो वायरल कर दिया। वही, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना सुपौल जिले के लक्ष्मीनिया पंचायत की है।
महिला और पुरुष को जमकर पीटा
युवक का अपने पड़ोस की ही एक महिला के घर पहले से आना जाना था, जिसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को भी थी। महिला का पति गांव से बाहर रहकर मजदूरी करता है, जो पिछले 8 महीने से घर नहीं आया है। सोमवार रात भी वह, महिला के घर पहुंचा। जहां दोनों को आपत्तिजनक हाल में आस-पास के लोगों ने इकट्ठा होकर रंगे हाथ पकड़ लिया।
माफीनामा लिखवाने के बाद किया वीडियो वायरल
सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज के सामने उनसे दंड पूर्वक माफीनामा लिखवाया। इसके बाद दोनों के बाल और मूंछ को आधा काट दिया। साथ ही महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। लेकिन, कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में महिला का पैर रस्सी बांधा हुआ है।
पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार
सुपौल एसपी मनोज कुमार को वीडियो फुटेज मिलते ही बीरपुर एसडीपीओ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। वीडियो के आधार पर देर रात पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।