एक साथ पांच होटलों में की छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए पांच जोड़े, पूछताछ जारी


मामला बिहार के वैशाली जिले का है। जहां के हाजीपुर स्टेशन रोड पर स्थित पांच होटलों में छापेमारी कर पुलिस ने पांच संदिग्ध जोड़े को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जोड़े से पूछताछ चल रही है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 7:56 AM IST

हाजीपुर। क्राइम कंट्रोल के मकसद से बिहार के वैशाली जिले के शहर हाजीपुर में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी की। शहर के स्टेशन स्थित कई होटलों में एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ व नगर थाना की पुलिस की संयुक्त छापेमारी से हड़कंप मचा रहा। इस छापेमारी में पुलिस ने पांच संदिग्ध जोड़े को पकड़ा। पकड़े गए युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि जिले में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर शहर के लिच्छवी, सिंह, मौर्या, एसके सहित अन्य होटलों में छापेमारी की गई।

युवतियों के परिजनों को दी गई सूचना
एडपीओ ने बताया कि होटलो से पांच संदिग्ध जोड़े को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है। युवतियों के परिजनों को मामले की सूचना दी गयी है। छापेमारी के दौरान पुलिस जवानों ने होटल में मौजूद लोगों का आई कार्ड चेक किया गया। इस दौरान एसडीपीओ ने होटल संचालक को होटल में ठहरने वाले ग्राहकों का सत्यापन कर कमरा देने, उनके सामान को चेकिंग करने का निर्देश दिया। बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई से होटल संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल दिखा। 

Latest Videos

गौरव मंगला के एसपी बनने के बाद चल रहा अभियान
उल्लेखनीय हो कि बीते दिनों हुए तबादले में वैशाली में गौरव मंगला को नया एसपी बनाया गया है। गौरव पहले मुंगेर में एसपी थे। उनके वैशाली आने के बाद से पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है। बीते दिनों वैशाली के महुआ में कांग्रेस नेता और पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन दोनों मामलों की भी जांच चल रही है। पुलिस की कार्रवाई का आम लोगों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन इसी तरह से सख्ती बरते तो क्राइम पर कंट्रोल रहेगा।  

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts