एक साथ पांच होटलों में की छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए पांच जोड़े, पूछताछ जारी


मामला बिहार के वैशाली जिले का है। जहां के हाजीपुर स्टेशन रोड पर स्थित पांच होटलों में छापेमारी कर पुलिस ने पांच संदिग्ध जोड़े को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जोड़े से पूछताछ चल रही है। 
 

हाजीपुर। क्राइम कंट्रोल के मकसद से बिहार के वैशाली जिले के शहर हाजीपुर में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी की। शहर के स्टेशन स्थित कई होटलों में एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ व नगर थाना की पुलिस की संयुक्त छापेमारी से हड़कंप मचा रहा। इस छापेमारी में पुलिस ने पांच संदिग्ध जोड़े को पकड़ा। पकड़े गए युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि जिले में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर शहर के लिच्छवी, सिंह, मौर्या, एसके सहित अन्य होटलों में छापेमारी की गई।

युवतियों के परिजनों को दी गई सूचना
एडपीओ ने बताया कि होटलो से पांच संदिग्ध जोड़े को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है। युवतियों के परिजनों को मामले की सूचना दी गयी है। छापेमारी के दौरान पुलिस जवानों ने होटल में मौजूद लोगों का आई कार्ड चेक किया गया। इस दौरान एसडीपीओ ने होटल संचालक को होटल में ठहरने वाले ग्राहकों का सत्यापन कर कमरा देने, उनके सामान को चेकिंग करने का निर्देश दिया। बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई से होटल संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल दिखा। 

Latest Videos

गौरव मंगला के एसपी बनने के बाद चल रहा अभियान
उल्लेखनीय हो कि बीते दिनों हुए तबादले में वैशाली में गौरव मंगला को नया एसपी बनाया गया है। गौरव पहले मुंगेर में एसपी थे। उनके वैशाली आने के बाद से पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है। बीते दिनों वैशाली के महुआ में कांग्रेस नेता और पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन दोनों मामलों की भी जांच चल रही है। पुलिस की कार्रवाई का आम लोगों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन इसी तरह से सख्ती बरते तो क्राइम पर कंट्रोल रहेगा।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग