हे भगवान! जिंदा रिक्शा चालक ने आखिर क्यों ओढ़ा कफन, बगल में जलती रही अगरबत्ती

रिक्शा चालक रामदेव की मुर्दा बनने की तस्वीर अब वायरल हो रही है। दरअसल स्थानीय लोगों को जब इस बारें में पता चला तो वे भी भौंचक्के हो गए। लेकिन, इनमें से कुछ युवाओं ने वीडियो और फोटो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उनका कहना है कि हो सकता है सरकार इसी को देखने के बाद कुछ मदद कर दें, जिससे रामदेव जैसे लोगों को राहत मिल जाए। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2020 11:54 AM IST / Updated: Jul 24 2020, 05:26 PM IST

पटना (Bihar) ।  बिहार में लॉकडाउन और बाढ़ के बीच एक बहुत ही दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। जी हां, कोरोना काल में जब भूख मिटाने के लिए कोई रास्ता न मिला तो एक रिक्शा चालक खुद कफन ओढ़कर मुर्दा बन गया। इतना ही नहीं शरीर पर फूलों की माला भी पहन लिया। इसके चलते राह चलने वाले गरीब की अर्थी समझकर कुछ पैसे दान स्वरूप रखकर चले जाते हैं।

इसलिए किया ऐसा
बिहार में फिरसे किए गए लॉकडाउन में रिक्शा तक नहीं चल पा रहा है। सवारी न मिलने से रिक्शा चालकों के सामने संकट आ गया है। वहीं, भूखमरी की स्थिति आने पर बिहटा निवासी रिक्शा चालक रामदेव को आरा में भूख मिटाने को नई तरकीब अपनानी पड़ रही है। उसने शरीर पर कफन ओढ़ कर माला रखी और अगरबत्ती जलाई। फिर डिस टैंक रोड के किनारे लेट गया, जो भी राहगीर आते- जाते थे, उस पर रूप में पैसे रख देते थे। इस तरह उसे कुछ पैसे मिल गए। 

Latest Videos

रिक्शा चालक ने कही ये बातें
रिक्शा चालक रामदेव का कहना है कि पहले लॉक डाउन में कुछ वितरण में मदद भी मिली। लेकिन, अब तो मदद भी नहीं मिल रही। लिहाजा मजबूरी में जिंदा रहते हुए भी मुर्दा बनना पड़ रहा है।

वायरल हो रही तस्वीर
रिक्शा चालक रामदेव की मुर्दा बनने की तस्वीर अब वायरल हो रही है। दरअसल स्थानीय लोगों को जब इस बारें में पता चला तो वे भी भौंचक्के हो गए। लेकिन, इनमें से कुछ युवाओं ने वीडियो और फोटो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उनका कहना है कि हो सकता है सरकार इसी को देखने के बाद कुछ मदद कर दें, जिससे रामदेव जैसे लोगों को राहत मिल जाए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप