
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी गंभीर स्थिति की सूचना मिलते ही देश के राजनीतिक गलियारे में चिंता की लहर फैल गई। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को फोन किया।
नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव से लालू यादव का हालचाल पूछा। उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वास्थ की जानकारी ली और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। चित्तरंजन गगन के अनुसार सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित देश के कई राजनेताओं ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात कर लालू यादव के सेहत की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। दरअसल, लालू यादव रविवार को राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे। इसके चलते उन्हें कमर और कंधे में चोट लगी है। कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर भी हुआ है। उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा- लालू जी के लिए दुआ करें
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि मैं अभी पारस अस्पताल में हूं। यहां मेरे पिता का इलाज चल रहा है। सभी लोग दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हों। मैं लालू जी को चाहने वालों और उनके शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि अस्पताल नहीं आएं। इससे दूसरे मरीजों को दिक्कत हो रही है और संक्रमण फैलने का डर है। हम चाहते हैं कि आपलोग अपने जगह पर ही रहें और दुआ करें।
आईसीयू में भर्ती हैं लालू
लालू यादव को किडनी, हार्ट, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर समेत 15 बीमारी पहले से है। किडनी की बीमारी के चलते डॉक्टरों को उनके इलाज में परेशानी आ रही है। डॉक्टरों के अनुसार चोट और फ्रैक्चर के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं का असर उनकी खराब किडनी पर पड़ सकता है। इसके चलते मल्टी ऑर्गन फेरियर का खतरा है।
यह भी पढ़ें- लालू यादव की स्थिति गंभीर, कई अंग फेल होने का खतरा, डर से दर्द की दवा नहीं दे रहे डॉक्टर
सुधर रही लालू की तबीयत
पारस हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आशिफ रहमान के अनुसार लालू यादव की सेहत में सुधार हो रहा है। उनके हर अंग के लिए अलग डॉक्टर को तैनात किया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। जरूरत पड़ने पर उन्हें कभी-कभी ऑक्सीजन भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बेहद नाजुक हालत में लालू यादव, बेटी रोहिणी ने ICU से शेयर की तस्वीर, पापा के लिए लिखी-इमोशनल पोस्ट
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।