राजस्थान के आठ मजदूरों की बिहार में मौत : ट्रक ड्राइवर को लगी झपकी और सड़क पर बिखर गए शव

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी मिल रही है कि ट्रक पर बोरबेल का सामान लदा हुआ था। जैसे ही ट्रक पलटा लोहे के पाइप मजदूरों के ऊपर आ गए। इसी के नीचे दबने से उनकी मौत हो गई। हादसा नेशनल हाइवे पर हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2022 4:29 AM IST / Updated: May 23 2022, 10:26 AM IST

पूर्णिया : बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) में एक ट्रक पलटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई है। सोमवार सुबह हुए इस हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। पुलिस  की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी मिल रही है कि ट्रक पर बोरबेल का सामान लदा हुआ था। जैसे ही ट्रक पलटा लोहे के पाइप मजदूरों के ऊपर आ गए। इसी के नीचे दबने से उनकी मौत हो गई। हादसा नेशनल हाइवे 57 पर जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दार्जिया बाडी के पास हुआ।

सभी मृतक राजस्थान के
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस हादसे में मारे गए सभी मृतक राजस्थान के उदयपुर के खैरवाड़ा के बताए जा रहे है। मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत और एक अज्ञात शामिल हैं। ट्रक अगरतला से जम्मू-कश्मीर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ड्राइवर को झपकी आ गई और ट्रक पलट गया। इस हादसे मेंआधा दर्जन मजदूर घायल भी हुए हैं।

राहत और बचाव काम जारी
इस घटना की सूचना मिलते ही जलालगढ और कसबा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। सभी को हटाया गया। पाइप के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर जेसीबी को बुलाकर ट्रक को उठाया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें-नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा: बस से टकराने पर उछलकर दूर गिरे बाइक सवार,हालत देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए

इसे भी पढ़ें-हरियाणा के करनाल में दर्दनाक हादसा : ट्रक से भिड़ी कार, जीजा-साले समेत चार के चिथड़े उड़े, सड़क पर खून ही खून

Share this article
click me!