राहुल की बिहार में डिजिटल रैली, कांग्रेस सांसद ने किया भाजपा और आप की तारीफ

लद्दाख में चीनी सेना की कथित घुसपैठ के मुद्दे को लेकर भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि देश की सीमा की रक्षा करते हुए बिहार रेजीमेंट ने चीन को करारा जवाब दिया। लेकिन प्रधानमंत्री, सेना के साथ खड़े नहीं हुए और चीनी घुसपैठ से ही इनकार कर दिया।

पटना (bihar) । कांग्रेस ने भी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डिजिटल रैली की। इस रैली में 1000 से अधिक पार्टी पदाधिकारी प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए। राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है, ऐसे में सबको साथ लेकर और विकल्प बनकर जनता के बीच जाना है। हम बिहार के लोगों को न्याय दिलाने और विकास के लिए सकारात्मक एजेंडे के साथ चुनाव में जाएंगे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना को लेकर भी चर्चा की। वहीं, खबर है कि राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कोरोना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ कर दी, जिससे अन्य कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई। हालांकि सांसद अखिलेश सिंह ने अगले ही पल कोरोना को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर वार करना शुरू कर दिया। 

राहुल ने किया ये दावा
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि मैंने फरवरी में कोरोना और आर्थिक संकट के बारे में आगाह किया था कि तूफान आने वाला है। मैं यहां दोहराना चाहता हूं कि मैंने खुशी से नहीं बोला था, जब मैं बोलता था तो दुख होता था, उस वक्त मुझे दिख रहा था हिंदुस्तान में क्या होने वाला है।

Latest Videos

राहुल ने पीएम पर साधा निशाना
लद्दाख में चीनी सेना की कथित घुसपैठ के मुद्दे को लेकर भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि देश की सीमा की रक्षा करते हुए बिहार रेजीमेंट ने चीन को करारा जवाब दिया। लेकिन प्रधानमंत्री, सेना के साथ खड़े नहीं हुए और चीनी घुसपैठ से ही इनकार कर दिया।

...जब भाजपा और आप की सांसद ने की तारीफ
कांग्रेस की इस रैली में सबसे मजेदार वाकया उस समय आया, जब राहुल देश में कोरोना पर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कांग्रेस के ही राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कोरोना महामारी से लड़ने के प्रयासों की तारीफ कर दी। हालांकि, अखिलेश ने बाद में बिहार सरकार पर महामारी से निपटने के लिए ठीक से प्रबंध न होने का आरोप लगाया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal