स्क्रैप दिखाकर रेलवे की संपत्ति बेचता था Railway Engineer, Steam Engine को अवैध ढंग से काटते समय पकड़ाया

राजीव रंजन झा को 14 दिसंबर को गैस कटर से एक मीटर गेज इंजन (Vintage Engine) को काटते हुए सार्वजनिक रूप से पकड़ा गया था। वह इंजन को नष्ट कर रहा था। झा के सहायक के रूप में सुशील यादव वहां मौजूद था।

समस्तीपुर/पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में एक पुराने भाप के इंजन (Steam Engine) को अवैध रूप से 'स्क्रैप' के रूप में बेचने की कोशिश करने के आरोप में एक रेलवे इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे (East-Central Railway) के समस्तीपुर मंडल (Samastipur Division) के डीआरएम आलोक अग्रवाल (DRM Alok Agrawal) के अनुसार पूर्णिया जिले (Purnea District) के बनमनखी (Banmankhi) में इंजीनियर राजीव रंजन झा (Rajeev Ranjan Jha) समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गयी थी।

गैस कटर से पुराने भाप इंजन को नष्ट करते पकड़े गए

Latest Videos

राजीव रंजन झा को 14 दिसंबर को गैस कटर से एक मीटर गेज इंजन (Vintage Engine) को काटते हुए सार्वजनिक रूप से पकड़ा गया था। वह इंजन को नष्ट कर रहा था। झा के सहायक के रूप में सुशील यादव वहां मौजूद था।

जब रेलवे पुलिस पहुंची तो दिखा दिया फर्जी कागजात

जब आरपीएफ चौकी पर तैनात एक सब-इंस्पेक्टर एमएम रहमान पूछताछ करने आए, तो इंजीनियर ने एक पत्र लिखकर दावा किया कि डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर ने आदेश दिया था कि इंजन से स्क्रैप सामग्री को पास के डीजल लोकोमोटिव शेड में ले जाया जाए। झा ने एक पिकअप वैन पर लदी स्क्रैप सामग्री के साथ मौके से निकलने से पहले एसआई रहमान को इसकी पुष्टि करते हुए एक मेमो भी लिखा।

जब जांच हुई तो फर्जीवाड़ा का हुआ पर्दाफाश

एक दिन बाद जब आरपीएफ कर्मी संगीता ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि कबाड़ डीजल शेड तक नहीं पहुंचा है, तब रैकेट का पर्दाफाश हुआ। आगे की जांच में पता चला कि कबाड़ के परिवहन के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया था और झा के पास जो पत्र था, वह फर्जी था।

दोनों आरोपी फरार 

डीआरएम ने बताया कि झा ने अवैध कबाड़ का सौदा किया था। वह सहायक के साथ फरार है। उसे आरपीएफ द्वारा ट्रैक किया जाएगा और रेलवे संपत्ति अधिनियम के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डीजल शेड की सुरक्षा में लगे सब इंस्पेक्टर का भी निलंबन

डीजल शेड में तैनात आरपीएफ सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र द्विवेदी को भी लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने कबाड़ के रूप में ले जाए गए अवैध सामान के लिए इस्तेमाल क्रेन को भी जब्त कर लिया है।

RPF पूर्णिया के इंस्पेक्टर बीपी मंडल बताया कि शहर के गुलाबबाग इलाके से अवैध गतिविधि में इस्तेमाल हाइड्रा क्रेन को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि झा को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है, जिसमें पटना में उनका आवास भी शामिल है जहां उनकी पत्नी एक नर्स के रूप में काम करती हैं। उस सामग्री का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा था जिसे स्क्रैप के रूप में ले जाया जा सकता था और जिस डीलर के साथ झा और उसके साथी व्यापार कर रहे थे।

Read this also:

'लड़की केवल मां की कोख में या कब्र में सुरक्षित', अकथनीय दर्द बयांकर छात्रा ने की सुसाइड, यौन उत्पीड़न से आई थी तंग

Jammu Kashmir में होगी 90 विधानसभा की सीटें, परिसीमन आयोग ने भेजा प्रस्ताव, SC के लिए भी 7 सीटें रिजर्व

अंधेरे में डूब रही Pakistani आवाम पर मेहरबान हुआ World bank, Electricity के लिए 195 million dollar का दिया loan

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह