RJD Foundation Day: साढ़े तीन साल बाद लालू ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित..पासवान को याद कर हुए भावुक

लालू प्रसाद यादव ने करीब साढ़े तीन साल के बाद पहली बार पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि विषम परिस्थियों में हमारे साथी यह कार्यक्रम मना रहे हैं। मैं आपके सामने नहीं हूं, मुझे इस बात का अफसोस है। जल्द ही आपके बीच आऊंगा।

पटना (बिहार). राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) आज यानी सोमवार को अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन 
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वर्चुअल तरीके से किया। इतना ही नहीं उन्होंने लंबे अरसे के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। सबसे पहले लालू प्रसाद ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उन्होंने लोजपा के दिवंगत नेता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। 

साढ़े तीन साल के बाद दिया पहला भाषण
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के सिल्वर जुबली समारोह का आयोजिन पार्टी ने पटना स्थित कार्यालय में किया है। यह कार्यक्रम सोमवार को दिनभर चलेगा। वहीं लालू ने भी करीब साढ़े तीन साल के बाद पहली बार पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि विषम परिस्थियों में हमारे साथी यह कार्यक्रम मना रहे हैं। सभी को बधाई देता हूं, इस मौके पर मैं आपके सामने नहीं हूं, मुझे इस बात का अफसोस है। लेकिन मैं जल्द ही आपके बीच आऊंगा।

Latest Videos

राम विलास को याद कर भावुक हुए लालू
लालू प्रसाद यादव ने राम विलास पासवान को याद करते हुए कहा कि हम दोनों ने एक साथ राजनीति की शुरूआत की थी। काफी समय तक साथ में दोनों ने खूब संघर्ष  किया और साथ काम भी किया। राम विलास जी ने बिहार का विकास और बिहार की जनता के लिए काफी काम किया है, लेकिन आज वह हमारे साथ नहीं हैं।

तेजस्वी ने भी पासवान को किया शत-शत नमन
वहीं बिहार विधानसभा में विपक्षी नेत तेजस्वी यादव भी जोश और उत्साह के साथ दिखे। उन्होंने भी पिता की तरह रामविलास पासवान की तस्वीर पर माला चढ़ाते हुए पार्टी कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कहा कि वंचितो, उपेक्षितों और उत्पीडितों के हक़ों के लिए जीवन भर संघर्षरत रहे वरिष्ठ समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री रामबिलास पासवान जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह