राजद की कार्यकारिणी बैठक में हाई वोल्टेज ड्रामा, लालू के बेटे तेज प्रताप से राजद नेता की गाली गलौज

राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव हाई वोल्‍टेज ड्रामा किया। दिल्ली में हो रही इस हाई लेवल बैठक में तेज प्रताप की पार्टी के नेता श्‍याम रजक से तीखी नोक-झोंक हुई।

दिल्ली. राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव हाई वोल्‍टेज ड्रामा किया। दिल्ली में हो रही इस हाई लेवल बैठक में तेज प्रताप की पार्टी के नेता श्‍याम रजक से तीखी नोक-झोंक हुई। बैठक से निकलकर तेज प्रताप ने बताया कि श्‍याम रजक ने उन्‍हें बहन की गाली दी। हालांकि, श्‍याम रजक ने इससे इनकार करते हुए कहा कि उनकी अपनी पार्टी है, वे जो चाहें, आरोप लगाएं।

दिल्ली में पार्टी की इस हाई लेवल बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव, सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता व 24 राज्यों के आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल रहे। बैठक में लालू प्रसाद यादव का स्‍वागत किया गया। बताया जाता है कि बैठक के दौरान ही तेज प्रताप व श्‍याम रजक के बीच किसी बात को लेकर खा सुनी होने लगी। बताया जा रहा है कि बात गाली -गलौज तक भी आ पहुंची। हांलाकि पार्टी की सीनियर नेताओं के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। 

Latest Videos

तेज प्रताप ने श्याम रजक पर लगाया गंभीर आरोप 
आरजेडी की आज हुई बैठक के समाप्‍त होने के कुछ ही देर पहले तेज प्रताप यादव बाहर निकल गए। उन्‍होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक से हुई तीखी नोंकझोंक और गाली-गलौज की जानकारी दी। कहा कि श्‍याम रजक ने कल के कार्यक्रम के बारे में पूछने पर उन्‍हें गालियां दी। बहन को लेकर भी गाली दी। तेज प्रताप ने श्‍याम रजक को आरएसएस का एजेंट बताया। इस घटना को लेकर श्‍याम रजक ने कहा कि उनकी पा र्टी है, जो चाहें आराेप लगाएं। पार्टी में वे तो बंधुआ मजदूर हैं। वे पार्टी में रहें, या निकाल दिए जाएं, फर्क नहीं पड़ता।

निवर्तमान आरजेडी कार्यकारिणी की हुई बैठक
नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में निवर्तमान आरजेडी कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय परिषद की बैठक और पार्टी के खुले अधिवेशन के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसके बाद कल नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लालू प्रसाद यादव को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। फिर, नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन आजोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts