
पटना. आरजेडी विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने तलाक को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी अपनी बात रखी है। लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने इस मामले को लेकर पत्नी ऐश्वर्या और उनके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना के वीडियो वो सार्वजनिक रूप से वायरल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने और परिजनों की शारीरिक और मानसिक पीड़ा को साबित करने वाले कई अनगिनत वीडियो क्लिप सबूत के रूप में दिखा सकते हैं।
वीडियो बयान में बोले तेज प्रताप
अपने तलाक के बारे गलत खबर देने वाले एक न्यूज पोर्टल की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा- 'मैंने, मेरे माता-पिता और भाई-बहनों ने शारीरिक और मौखिक रूप से प्रताड़ना झेली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तलाक के बदले उनसे 10 करोड़ रुपयों की मांग हो रही है। उन्होंने कई तरह के आरोप भी लगाए हैं।
मां से बड़ा कोई नहीं
तेज प्रताप यादव ने कहा कि मां से बड़ा कोई नहीं होता है। मेरी मां को परेशान किया जा रहा था। उनके ऊपर हाथ उठाए जा रहे थे। क्या ऐसे में एक बेटे को चुप रहना चाहिए। मेरे भाई और बहनों को भी प्रताड़ित किया गया था। ऐश्वर्या और उसकी फैमली हमारे परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रही थी।
RSS पर भी लगाया आरोप
तेज प्रताप ने आरोप लगाते हुए कहा कि तलाक के मामले में आरएसएस और दूसरा पक्ष उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने हमारे तलाक पर मीडिया कवरेज पर रोक भी लगाई है।
2018 में हुई थी शादी
आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी मई 2018 को हुई थी। ऐश्वर्या पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं। जबकि उनके पिता चंद्रिका राय आरजेडी के नेता था। चंद्रिका राय ने भी अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप यादव परिवार पर लगाया था। इसके बाद वो आरजेडी को छोड़कर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गए थे। बता दें कि तेजप्रताप और उनकी अलग रह रहीं पत्नी ऐश्वर्या राय तलाक की काउंसलिंग के लिए 28 जून को पटना हाई कोर्ट में एक साथ दिखाई दिए थे।
यहां देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें- बिहार में आतंकियों के निशाने पर BJP के कई बड़े नेता, सुरक्षा एजेंसी अलर्ट...नेताओं को जेड सिक्योरिटी में रखा
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।