भाई की शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Published : Jun 19, 2022, 06:08 PM IST
भाई की शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

सार

हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। हादसा सफारी गाड़ी और और तेजज रफ्तार कंटेनर के टकराने से हुआ था।

सीवान. बिहार के सीवान जिले में के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, हादसा जयपुर से सीवान जाते समय उत्तरप्रदेश में हुआ है। ये सभी लोग सीवान जिले के पचरुखी थाने के कोदही गांव के रहने वाले थे।

उन्नाव में हुआ हादसा
हादसा उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हुआ है। हादसा सफारी गाड़ी और और तेजज रफ्तार कंटेनर के टकराने से हुआ था। हादसे के समय सफारी गाड़ी में 6 लोग सवार थे। गाड़ी जैसे ही उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर पहुंची। वहां  तेज गति से आ रहे कंटेनर ने कोर में जोरदार ठोकर मार दी। जिस कारण गाड़ी पलट गई और हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

डिवाइडर को तोड़ते कंटेनर ने मारी टक्कर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश मिश्रा अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ सीवान जा रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित कंटेनर डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड में जा रही कार को टक्कर मार दी। जिस कारण से गाड़ी पलट गई। 

पुलिस ने कब्जे में लिया शव 
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है। 

इसे भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट में लगी आग: कराई इमरजेंसी लैंडिंग, आग की लपटों के बीच 185 यात्रियों को निकाला गया

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी