'पापा रोज मेरा रेप करते हैं, मम्मी भी मेरी नहीं सुनती', बिहार के बेटी की झकझोर देने वाली आपबीती

इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी की लेकिन इससे पहले ही वह वहां से भाग निकला था। करीब दो घंटे तक पुलिस उसके हर एक ठिकानें पर पहुंचती रही। जिसके बाद वह हाथ आया। पुलिस उस पर कार्रवाई कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2022 9:57 AM IST

समस्तीपुर : बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) में एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर बेटी ने अपने पिता पर ही रेप का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि उसके पिता एक टीचर हैं और वो हर रोज उसके साथ गंदी-गंदी हरकतें करते हैं। जब मैं अपनी मम्मी से इसकी शिकायत करती हूं तो वो भी मुझे ही दोषी बताती हैं और पापा का ही साथ देती हैं। जब कई बार ऐसा हुआ तो बेटी से बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने पिता की गंदी हककतों का वीडियो बनाया और उसे लेकर शिकायत करने थाने पहुंच गई। पीड़िता ने पुलिस को वीडियो दिखाकर न्याय की गुहार लगाई है। 

आरोपी पिता गिरफ्तार
गुरुवार को पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी उम्र 50 साल के आसपास है, जबकि बेटी 18 साल की है। इस कार्रवाई के बाद लड़की को उसके मामा के घर भेज दिया गया है। लड़की की फैमिली में उसकी बड़ी बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने अपने कुछ दोस्तों को भी यह वीडियो भेजा है ताकि उसे मदद मिल सके।

बेटी की दर्दभरी आपबीती
पुलिस से शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसने अपने पापा को हर बार मना किया लेकिन वे मान नहीं रहे थे। जिससे वह काफी परेशान थी। उसका आरोप है कि उसकी मम्मी जो कि खुद एख टीचर हैं वो भी पिता का ही साथ दे रही थी। जब दोनों ने मेरी नहीं सुनी और तो उसने चोरी-छिपे इसकासे वीडियो बना लिया। परिवार के अन्य सदस्य भी लड़की का साथ देने की बजाय उसपर दबाव बना रहे थे।

कौन-कौन दोषी, पुलिस जांच में जुटी
डीएसपी सहियार अख्तर की देखरेख में इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवाने के बाद उसे काउंसलिंग के लिए भेजा गया है। वहीं,  आरोपी पिता से पूछताछ के साथ महिला थाना पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है कि आरोपी की इस करतूत में कौन-कौन उसका साथ दे रहा था। पुलिस की तरफ से कहा गया है मामला काफी गंभीर है, इसलिए इसमें शामिल सभी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-''रोजाना बांधकर रेप करता है पति, नोंचता है शरीर,'' राजस्थान में एक पत्नी की दर्दनाक कहानी

इसे भी पढ़ें-एक साधु ने 10 साल की बच्ची का किया रेप, तो दो बाबा गेट पर देते रहे पहरा, पढ़िए झारखंड की ये शर्मनाक खबर

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon