फैक्ट चेकः शत्रुघ्न सिन्हा के लाहौर पहुंचने व शादी में शामिल होने की वायरल हो रही तस्वीर का सच

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता सह मशहूर फिल्मी कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसके बारे में यह दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान की है। इन तस्वीरों के साथ अलग-अलग तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2020 1:14 PM IST / Updated: Feb 21 2020, 09:29 PM IST

पटना। शार्ट गन के नाम से मशहूर फिल्मी कलाकार और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों के बारे में कहा जा रहा है कि ये लाहौर की है। तस्वीर किसी शाही शादी की दिख रही है। जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा और अन्य मेहमान दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है। कई लोग शत्रुघ्न के गुपचुप तरीके से पाकिस्तान जाने की बात पर सवाल उठा रहे हैं। तो कई लोग चुटीले तंज भी कर रहे हैं। लोगों की नाराजगी इस बात से है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शत्रुघ्न सिन्हा लाहौर क्यों गए। 

पाक कारोबारी असद असहन के बेटे की शादी में पहुंचे शत्रुघ्न
जब सोशल मीडिया पर तैर रही इन तस्वीरों की पड़ताल की तो पता चला कि ये तस्वीरें पाकिस्तान के परवेज मुगल नामक फोटोग्राफर ने उतारी है। परवेज ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा भी दिख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये शादी पाकिस्तान के कारोबारी असद असहन के बेटे की थी। जिसमें शामिल होने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को भी निमंत्रण मिला था। जिसके बाद शत्रुघ्न पाकिस्तान पहुंचे। जहां की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया के जरिए भारत पहुंच गई और उन्हें अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Latest Videos

 

पाकिस्तान जाने से बच रहे कलाकार 
उल्लेखनीय हो कि इस पूरे विवाद पर अभी तक शत्रुघ्न सिन्हा की ओर से कोई बयान नहीं आया है। दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर कई कलाकार पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर रहे है। बीते दिनों सलमान खान का एक कार्यक्रम पाकिस्तान में होना था, लेकिन सल्लू मियां ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा फिलहाल कांग्रेस में हैं। इससे पहले वो भाजपा में लंबी पारी खेल चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें रविशंकर प्रसाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।   
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt