बिहार का गजब कांड: पूरा थाना था नकली, DSP से कॉन्स्टेबल तक थे तैनात-दर्ज होती थी FIR

Published : Aug 18, 2022, 09:04 AM ISTUpdated : Aug 18, 2022, 09:52 AM IST
बिहार का गजब कांड: पूरा थाना था नकली, DSP से कॉन्स्टेबल तक थे तैनात-दर्ज होती थी FIR

सार

बिहार एक गजब मामला सामने आया है, जिसे देखकर पुलिसवालों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। बांका जिले में एक होटल में नकली थाना चल रहा था। जहां डीएसपी से लेकर कांस्टेबल तक तैनात थे। एफआईआर भी होती और कार्रवाई भी।

पटना. बिहार के बांका जिले से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे आपने अभी तक सिर्फ फिल्मों में ही देखा होगा। यहां फर्जी पुलिसवाले नहीं बल्कि पूरा थाना ही फर्जी चल रहा था। कांस्टेबल से लेकर डीएसपी तक सभी वर्दी में थाने में बैठते और एफआईआर लिखकर फर्जी भी करते थे। इतना ही नहीं जब असली पुलिस ने छापेमारी की तो उनके होश उड़ गए, एक बार तो वह भी नकली थाने का सीन देखकर दंग रह गए।

असली थाने से आधा किलोमीटर दूर चल रहा था नकली थाना
दरअसल, यह शॉकिंग मामला बांका शहर का है, जहां शहर के बीचोंबीच एक अनुराग नाम की होटल में यह नकली थाना चल रहा था।  हैरानी की बात यह है कि सब असली थाने से महज आधा किलोमीटर संचालित हो रहा था, और पुलिसवालों की इसकी भनक तक नहीं लग पाई। पूरे 8 महीने से वह इस कांड को अंजाम दे रहे थे।

देसी कट्टा से लेकर वर्दी तक असली...दीवारों पर लगी थी महान लोगों की तस्वीरें भी
असली पुलिस ने जब छापेमारी की तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि जो सामान एक थाने में होता था, वह सब यहां था। बाकायदा सभी पुलिसवालों की लिस्ट लगी हुई थी। हथकड़ी से लेकर देश के महान लोगों की तस्वीरें भी दीवार पर लगी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने कई नकली पुलिसवालों को गिरफ्तार किया है। साथ ही देसी कट्टा भी बरामद किया है। 

पुलिस ने ऐसे किया नकली थाने का खुलासा
बता दें कि इस फर्जी थाने का खुलासा उस दौरान हुआ जब  बांका नगर थानाध्यक्ष शंभू यादव गश्ती के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान उन्हें शहर क शिवाजी चौक पर एक युवक दिखाई दिया  जो पुलिस की वर्दी में था। उसने डीएसपी की नेमप्लेट और बैच लगाया हुआ था। लेकिन उसके  हाव भाव से पुलिस अधिकारी को उस पर शक हुआ। जब उससे पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया और फिर सारा सच सामने आ गया। इसके बाद नकली थाने से कई लोग पकड़े। जिसमें एक महिला दरोगा भी शामिल थी। वहीं कार्यालय में मुंशी का कार्य करने के लिए एक और महिला थी। इसके अलावा उनके पास से देसी कट्टा भी बरामद किए गए।

यह भी पढ़े-  चैन स्नैचर पर लगाम कसने की पटना पुलिस ने की तैयारी, हर थाने के एक अफसर को दी जिम्मेदारी

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी