
सिवान (बिहार): सिवान से जदयू सांसद कविता सिंह और उनके पति जदयू नेता अजय सिंह को कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। एक युवक ने सांसद को फोन कर यह धमकी दी। वह खुद का नाम अखलाक बता रहा था। सांसद की शिकायत के बाद सिवान पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस नंबर ट्रेस कर रही है। सांसद द्वारा बताया गया है कॉल करने वाले ने उनके पति अजय सिंह का हश्र लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा करने की धमकी दी है। सांसद ने बताया है कि 20 जुलाई की शाम उनके नंबर पर कॉल आया था। युवक द्वारा कहा गया कि जिस तरह कमलेश तिवारी की हत्या की गई थी उसी तरह उनके पति की हत्या कर दी जाएगी। जितनी सुरक्षा करनी है कर लो, कोई नहीं बचा सकता।
हिंदु युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष है सांसद पति
सांसद के पति अजय सिंह हिंदु युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। धमकियों पर अजय सिंह ने कहा है कि वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। जानकरी हो कि कुछ दिनों पूर्व हनुमान चालिशा पर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत भगवान हनुमान का देश है। हनुमान चालिशा पर प्रतिबंध लगाने वाले मिट जाएंगे। अजान पाकिस्तान में होना चाहिए। अजय सिंह के इस बयान पर काफी सियासत भी हुई थी।
कौन थे कमलेश तिवारी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 18 अक्तूबर 2019 में कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। वे एक कट्टरवादी हिंदु नेता था। एक विशेष संप्रदाय के खिलाफ आपत्तीजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। लेकिन टिप्पणी करने के चार साल बाद उनकी चाकुओं सो गोदकर हत्या कर दी गई थी। उनके जेल जाने के बाद लगा था कि मामला शांत हो गया है। लेकिन जेल से छूटने के बाद उनकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बयान देने के बाद विशेष संप्रदाय के कुछ संगठनों ने कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले पर एक करोड़ रुपए का इनाम भी रखा था।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।