पीएम के बिहार दौरे से पहले JDU ने की विशेष मांग, उपेन्द्र कुशवाहा ने लिखा FB में पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। यहां पीएम मोदी बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होंगे। पहली बार कोई प्रधानमंत्री बिहार विधानमंडल के मेंबर को संबोधित करेगा।

पटना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को बिहार दौरे पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष राज्य के दर्जे की मांग को एक बार फिर से उठाया है। जद (यू) संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को एक लंबी फेसबुक पोस्ट में मोदी को वैचारिक मतभेदों के बावजूद भाजपा के साथ उनकी पार्टी के पुराने संबंधों की याद दिलाते हुए मांग उठाई।

 

Latest Videos

पीएम मोदी की कैबिनेट में थे कुशवाहा

कुशवाहा ने कहा- उन्होंने 2014 से 2018 तक मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में भी काम किया था। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा- मैं प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए तैयार हूं जिनके नेतृत्व में मुझे काम करने का सौभाग्य मिला है। मैंने उन समानताओं पर भी प्रकाश डाला है जो वह हमारे मुख्यमंत्री के साथ शेयर करते हैं, दोनों में ईमानदारी के लिए प्रतिष्ठा है।

प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की पार्टी में स्पष्ट तौर पर वैचारिक विभिन्नताएं हैं और स्वाभाविक रूप से रहेंगीं। नरेन्द्र मोदी जी की मंत्री परिषद के सदस्य के रूप में काम करते हुए मैंने देखा की उनकी अलोचना भले ही की जाए लेकिन वो किसी भी कारण से अपने दामन पर भ्रष्ट्राचार पसंद नहीं करते हैं। उसी तरह बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राज में भ्रष्टाचार नहीं होता है। उन्होंने कहा कि बिहार को लंबे समय से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जा रही है।  

पीएम मोदी का बिहार दौरा किसलिए है
बता दें कि अक्टूबर-नवंबर, 2020 के बाद से पीएम मोदी की ये बिहार की पहली यात्रा है। इससे पहले वो बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिहार के दौरे पर थे। पीएम मोदी यहां के ऐतिहासिक विधानसभा परिसर में आयोजित होने वाले एक समारोह में शामिल होना है। क्योंकि इसके निर्माण के 100 साल पूरे हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- पीएम के स्वागत के लिए देवघर में लगे पोस्टर, बाबा की नगरी में लोगों ने प्रधानमंत्री का यूं जताया आभार

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार