महागठबंधन में चुनाव से पहले ही 'फूट', तेजस्वी की जगह शरद यादव को नेता बनाने की मांग

Published : Feb 14, 2020, 05:55 PM ISTUpdated : Feb 14, 2020, 05:59 PM IST
महागठबंधन में चुनाव से पहले ही 'फूट', तेजस्वी की जगह शरद यादव को नेता बनाने की मांग

सार

शुक्रवार को चुनाव के मुद्दे पर राजधानी पटना में महागठबंधन के तीन दलों की बैठक हुई। जिसमें शामिल नेताओं ने तेजस्वी यादव को अपना नेता और आगामी चुनाव में महागठबंधन से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार मानने से इंकार किया। 

पटना। अक्टूबर-नवंबर 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिहार की सियासी सरगर्मी तेज चली है। पोस्टर वॉर और बयानबाजी के साथ-साथ बैठकों का दौर भी शुरू हो चला है। शुक्रवार को चुनाव के मुद्दे पर राजधानी पटना में महागठबंधन के तीन दलों की बैठक हुई। जिसमें शामिल नेताओं ने तेजस्वी यादव को अपना नेता और आगामी चुनाव में महागठबंधन से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार मानने से इंकार किया। बैठक में मौजूद नेताओं ने शरद यादव को महागठबंधन से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाने की मांग की।

राजद-कांग्रेस के नेता नहीं थे मौजूद
कहने को तो ये महागठबंधन की बैठक थी, इस बैठक से महागठबंधन के दो प्रमुख दल राजद और कांग्रेस गायब थे। बताया जाता है कि दोनों दलों को इस बैठक के बारे में जानकारी तक नहीं दी गई थी।  शुक्रवार संपन्न हुई बैठक में पूर्व मुखु्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दूस्तान अवाम मोर्चा (HAM), पूर्व में एनडीए की सहयोगी रह चुकी उपेंद्र कुशवाहा की पार्ट्री राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) और सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी  (VIP) के नेता मौजूद थे। 

शरद को सीएम प्रत्याशी बनाने की मांग
बैठक में लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव भी शामिल थे। महागठबंधन के तीन दलों ने शरद यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव के महागठबंधन के नेता होने पर भी सवाल खड़े किए। बता दें कि राजद नेताओं ने तेजस्वी को महागठबंधन की ओर से सीएम पद का उम्मीदवार और नेता बनाकर प्रोजेक्ट किया है। महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि उक्त फैसला बिना किसी विचार-विमर्श के लिए गया। 

सीएम फेस तेजस्वी यादव ही: राजद प्रवक्ता
बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि बैठक में जो भी निर्णय हुआ है उसकी जानकारी शनिवार को शरद यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने यह भी कहा कि हमारी बैठक आगे भी जारी रहेगी। वहीं दूसरी ओर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि शरद यादव तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद देंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीएम फेस तेजस्वी यादव ही हैं और किसी भी दल को कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए। बता दें कि चुनाव के लिए सभी दलें अपनी-अपनी तैयारी में जुट चुकी है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर