मौत को सामने देख जा भिड़ा ये शिक्षक: बहादुरी से बचाई सैंकड़ों लोगों की जान, नहीं तो पलभर में बिछ जातीं लाशें!

बिहार के मोतिहारी जिले में घनी बस्ती के बीच निकले 440 बिजले के तारों में अचानक आग लग गई। जिसको लेकर मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग चीखने-चिल्लाने लगे। लेकिन इस दौरान एक शिक्षक ने बहादुरी दिखाते हुए पूरे मोहल्ले को जलने से बचा लिया और दूसरे के लिए रोल मॉडल बन गया। हर कोई आज उनकी तारीफ कर रहा है।

मोतिहारी (बिहार). अक्सर कहा जाता है कि आग-पानी और बिजली यह तीनों यमराज हैं, जिनके सामने जरा सी लापरवाही पर लोगों की मौत हो जाती है। बिहार के मोतिहारी जिले में ऐसी एक घटना घट गई, जहां घनी बस्ती के बीच निकले 440 बिजले के तारों में अचानक आग लग गई। जिसको लेकर मोहल्ले में अफरातफरी मच गई और लोग चीखने-चिल्लाने लगे। लेकिन इस दौरान एक शिक्षक ने बहादुरी दिखाते हुए पूरे मोहल्ले को जलने से बचा लिया और दूसरे के लिए रोल मॉडल बन गया। हर कोई आज उनकी तारीफ कर रहा है।

भीड़ से आए युवक ने बचा ली सैंकड़ों लोगों की जान
दरअसल, यह मामला मोतिहारी जिले के मठिया जिरात इलाके के सुभाष नगर मोहल्ले का है। जहां बस्ती में से निकले बीजली के तारों में अचानक भीषण आग लग गई। जिसे देख लोग इधर-उधर भागने लगे तो कुछ यही सोच रहे थे कि अगर आग को नहीं बुझाया गया तो सैंकड़ों लोगों की जान जा सकती है। लेकिन किसी को ये समझ नहीं आ रहा था कि आखिर बिजली से लगे आग पर काबू कैसे पाया जाए।

Latest Videos

अपनी जान की परवाह किए बगैर 440 वोल्ट के करंट को किया खत्म
भीड़ के बीच मौजूद पेशे से एक शिक्षक जिनका नाम मदनाकर कुमार है वह सामने आए लोगों को बचाने की ठानी। वह अग्निशामक यंत्र को लेकर सीढ़ी के जरिए पोल के उस हिस्से तक पहुंच गए जहां पर आग लगी हुई थी। हालांकि कुछ लोग उनको पोल पर चढ़ने के लिए मना करते रहे। लेकिन वह नहीं माने और कहने लगे कि अगर मैं नहीं गया तो पता नहीं क्या हो जाएगा। इसलिए मुझे जाने दो। मदनाकर कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बगैर 440 वोल्ट के बिजली के तार में लगी आग को बुझा दिया, जिसमें करंट दौड़ रहा था।

हिम्मत नहीं दिखाई होती तो कुछ भी हो सकता था
गांव के लोगों ने बताया कि अगर समय रहते शिक्षक ने आग को नहीं बुझाया जाता तो मोहल्ले में एक बड़ी वारदात हो जाती। अब हर कोई इस शिक्षक के हौसले और बहादुरी की तारीफ कर रहा है। वहीं यह कह रहे हैं कि मुसीबत के दौरान अगर हौसले बुलंद हो तो किसी भी विपदा  से निपटा जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी