लॉज में पढ़ाई करने वाले 9वीं के स्टूडेंट की हत्या, बाथरूम के पास फेंकी लाश-बॉडी पर जख्म ही जख्म

Published : Feb 23, 2021, 05:57 PM ISTUpdated : Feb 23, 2021, 06:33 PM IST
लॉज में पढ़ाई करने वाले 9वीं के स्टूडेंट की हत्या, बाथरूम के पास फेंकी लाश-बॉडी पर जख्म ही जख्म

सार

बताते चले कि छात्र के शरीर पर कई जख्म थे। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्‍या पीट-पीटकर की गई है। वहीं, एसडीपीओ ने कहा है कि छात्र के पीट-पीटकर हत्या की बात सामने आ रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

सहरसा (Bihar) । सदर थाना क्षेत्र के इस्लामिया चौक स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे नौंवी कक्षा के छात्र की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी उसके शव को लॉज के पास बने बाथरूम के पास फेंक दिया। मंगलवार को शव बरामद होने के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया।

तीन दिन से था गायब
सौरबाजार थाना के महेशपुर गांव के शिवचंद्र महतो का बेटा विक्रम कुमार सहरसा में रहकर पढ़ाई करता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिजनों ने बताया कि वह शनिवार की शाम से ही गायब था। जिसकी जानकारी सोमवार की शाम उनलोगों को मिली तो खोजबीन करने लगे। इसी बीच शव बरामद हो गया। 

छात्र के शरीर पर थे कई जख्म
बताते चले कि छात्र के शरीर पर कई जख्म थे। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्‍या पीट-पीटकर की गई है। वहीं, एसडीपीओ ने कहा है कि छात्र के पीट-पीटकर हत्या की बात सामने आ रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA