चमकी से मौत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, बिहार सरकार से पूछा- बीमारी को रोकने के लिए क्या कदम उठाए

सोमवार को चमकी (एईएस) के चलते हुई बच्चों की मौत के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस दिया है।

rohan salodkar | Published : Jul 2, 2019 11:52 AM IST

पटना. सोमवार को चमकी (एईएस) के चलते हुई बच्चों की मौत के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस दिया है। राज्य सरकार को सात दिन में इसका जवाब देना है। 

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि राज्य सरकार ने बीमारी रोकने और इलाज के लिए क्या ठोस कदम उठाए? बच्चों की मौत को रोकने के लिए क्या किया? बच्चे हर साल बीमार होते हैं, इसके बावजूद राज्य सरकार ने क्या तैयारी की थी? बता दें, चमकी के चलते बिहार में अब तक 175 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है।

Share this article
click me!