सुशील मोदी ने बताया नीतीश के उपचुनाव में प्रचार न करने का कारण, कहा- चोट तो सिर्फ एक बहाना है, असल वजह तो ये

गोपालगंज में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी के चुनाव प्रचार में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।

गोपालगंज(Bihar). बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। अंतिम दिन भी राजद और भाजपा नेताओं के बीच एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है। गोपालगंज में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी के चुनाव प्रचार में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। सुशील मोदी ने कहा प्रचार में न जाने के लिए नीतीश कुमार की चोट एक बहाना है, असल मामला है प्रत्याशियों के सही चयन नहीं होने का है।

सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि जनता दल यू गोपालगंज और मोकामा के उम्मीदवारों से खुश नहीं हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को डर है कि नहीं विलय करेंगे तो उनकी पार्टी टूट जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का आज तक यही इतिहास रहा है कि विलय करो और अपनी ताकत को बढ़ाओ। इसके पहले आनंद मोहन की पार्टी, राम विलास पासवान की पार्टी, कभी शरद यादव की पार्टी का विलय हुआ।

Latest Videos

राजद और जदयू का विलय संभव- सुशील मोदी 
सुशील मोदी ने कहा कि अब नीतीश कुमार की पार्टी के विधायकों को तय करना है कि उनका भविष्य क्या रहेगा क्योंकि नीतीश कुमार अब अपने पार्टी का नेता नहीं रहने वाले। पूर्व डिप्टी सीएम ने दावा करते हुए कहा कि जनता दल यू के विधायकों में भगदड़ होगी इसलिए राजद और जदयू का विलय संभव है।

राजद प्रदेश अध्यक्ष का बयान पुख्ता प्रमाण
सुशील कुमार मोदी ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह ने समय से पहले उन्हें एक्सपोज कर दिया था कि साल 2022 के अंत होते-होते या 2023 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति में जाएंगे। जगदानंद बाबू का ये बयान भविष्यवाणी नहीं था, बल्कि जो डील हुआ है, उसी डील का एक हिस्सा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम