पिता के जन्मदिन पर जीतनराम मांझी से मिले तेज प्रताप, बंद कमरे में किए 40 मिनट बात

Published : Jun 11, 2021, 05:04 PM ISTUpdated : Jun 11, 2021, 05:26 PM IST
पिता के जन्मदिन  पर जीतनराम मांझी से मिले तेज प्रताप, बंद कमरे में किए 40 मिनट बात

सार

मांझी ने कहा कि NDA में सब कुछ ठीक है। लालू जी से पुराना पारिवारिक संबंध है। ऐसे में तेजप्रताप जी से शिष्टाचार के तहत मुलाकात हुई है। वहीं, तेजप्रताप ने कहा कि वो अंकल से मार्गदर्शन लेने आए हैं। इनसे अक्सर मार्गदर्शन मिलता रहा है। काफी अनुभवी हैं। ये बताएंगे तभी तो हम आगे की राजनीति करेंगे।

पटना (Bihar) ।  पूर्व सीएम जीतनराम मांझी से मिलने उनके आवास पर शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव पहुंचे। बताया जा रहा है कि बंद कमरे में दोनों नेताओं ने 40 मिनट तक आपस में बातचीत की। लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर हुई इस मुलाकात ने बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।

इन दिनों खूब लालू प्रेम दिखा रहे जीतनराम मांझी
जीतनराम मांझी इन दिनों सुप्रीमो लालू यादव के प्रति प्रेम दिखा रहे हैं। बताते चले कि हाल में ही लालू यादव और राबड़ी देवी की शादी की सालगिरह पर मांझी ने गर्मजोशी के साथ बधाई दी थी। एक बार फिर जब लालू यादव का 74वां जन्मदिन है तो जीतनराम मांझी ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं। 

मांझी और तेज प्रताप ने मुलाकात के बाद कही ये बातें
मांझी ने कहा कि NDA में सब कुछ ठीक है। लालू जी से पुराना पारिवारिक संबंध है। ऐसे में तेजप्रताप जी से शिष्टाचार के तहत मुलाकात हुई है। वहीं, तेजप्रताप ने कहा कि वो अंकल से मार्गदर्शन लेने आए हैं। इनसे अक्सर मार्गदर्शन मिलता रहा है। काफी अनुभवी हैं। ये बताएंगे तभी तो हम आगे की राजनीति करेंगे।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी