तेज प्रताप यादव का खुला चैलेंज, बोले- 'कोई माई का लाल है तो मेरे भाई का रथ रोक कर दिखाए'

पटना से राजद का बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू हो चुका है। यात्रा की शुरुआत के समय तेज प्रताप यादव अपने ही निराले अंदाज में दिखे। शंख बजाकर यात्रा की शुरुआत कर उन्होंने कहा कि अब शंख बज गया है, सारे भूत भाग जाएंगे। 

पटना। राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज के मैदान में आयोजित रैली में रविवार को राजद ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत की। रैली में तेजस्वी ने जहां विकास और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा वहीं तेज प्रताप यादव अपने निराले अंदाज में फिर नजर आए। शंख बजाकर तेज प्रताप यादव ने यात्रा की शुरुआत की। उसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कोई माई का लाल है तो  मेरे भाई के रथ को रोक कर दिखाए। तेज प्रताप यादव  ने कहा कि तेजस्वी का रथ लेकर मैं खुद जाऊंगा। कोई हमको डराएगा और हम डर जाएंगे। लालू यादव के पुत्र है रथ रोककर कोई दिखाए। 

तेज-तेजस्वी की जोड़ी को बताया कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी
शंख बजाकर यात्रा की शुरुआत करने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि शंख बज गया है। सब भूत भाग जाएंगे। शिक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा चौपट हो गई है। युवाओं को अंधकार में रखा जा रहा है। तेज-तेजस्वी की सरकार आएगी तो खूब ज्ञान मिलेगा। इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी संग अपनी जोड़ी को कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी बताया। बता दें कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत के बाद अब तेजस्वी यादव अन्य राजद नेताओं के साथ पूरे राज्य की यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के जरिए  न केवल वो राजद कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरेंगे बल्कि अपना जनाधार मजबूत करने भी कोशिश करेंगे। 

Latest Videos

जदयू नेता संजय झा ने राजद की यात्रा पर कसा तंज
वहीं दूसरी ओर जदयू की ओर से बेरोजगारी हटाओ की हाईटेक बस युवा क्रांति रथ को लेकर हमला अब भी जारी है। मंत्री सह पार्टी प्रवक्ता नीरज सिंह लगातार इस बस को आर्थिक जालसाजी के तहत लपेट रहे है। दूसरी ओर जदयू नेता संजय क्षा ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि 9वीं फेल लोग बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकले है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी यात्रा पर निकल रहे है। हाल ही में नीतीश ने जल-जीवन हरियाली यात्रा पूरी की। वाम नेता कन्हैया कुमार जन मन गण यात्रा पर और लोजपा नेता चिराग पासवान बिहार फर्स्ट की यात्रा पर हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान