
पटना। राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज के मैदान में आयोजित रैली में रविवार को राजद ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत की। रैली में तेजस्वी ने जहां विकास और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा वहीं तेज प्रताप यादव अपने निराले अंदाज में फिर नजर आए। शंख बजाकर तेज प्रताप यादव ने यात्रा की शुरुआत की। उसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कोई माई का लाल है तो मेरे भाई के रथ को रोक कर दिखाए। तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी का रथ लेकर मैं खुद जाऊंगा। कोई हमको डराएगा और हम डर जाएंगे। लालू यादव के पुत्र है रथ रोककर कोई दिखाए।
तेज-तेजस्वी की जोड़ी को बताया कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी
शंख बजाकर यात्रा की शुरुआत करने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि शंख बज गया है। सब भूत भाग जाएंगे। शिक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा चौपट हो गई है। युवाओं को अंधकार में रखा जा रहा है। तेज-तेजस्वी की सरकार आएगी तो खूब ज्ञान मिलेगा। इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी संग अपनी जोड़ी को कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी बताया। बता दें कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत के बाद अब तेजस्वी यादव अन्य राजद नेताओं के साथ पूरे राज्य की यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के जरिए न केवल वो राजद कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरेंगे बल्कि अपना जनाधार मजबूत करने भी कोशिश करेंगे।
जदयू नेता संजय झा ने राजद की यात्रा पर कसा तंज
वहीं दूसरी ओर जदयू की ओर से बेरोजगारी हटाओ की हाईटेक बस युवा क्रांति रथ को लेकर हमला अब भी जारी है। मंत्री सह पार्टी प्रवक्ता नीरज सिंह लगातार इस बस को आर्थिक जालसाजी के तहत लपेट रहे है। दूसरी ओर जदयू नेता संजय क्षा ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि 9वीं फेल लोग बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकले है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी यात्रा पर निकल रहे है। हाल ही में नीतीश ने जल-जीवन हरियाली यात्रा पूरी की। वाम नेता कन्हैया कुमार जन मन गण यात्रा पर और लोजपा नेता चिराग पासवान बिहार फर्स्ट की यात्रा पर हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।