पिता जी ने पूछा था कोई लड़की देख रखी है शादी के लिए, मैंने मिलवाया, उनकी मर्जी से हुआ विवाह: Tejashwi Yadav

Published : Dec 14, 2021, 12:57 AM ISTUpdated : Dec 14, 2021, 01:16 AM IST
पिता जी ने पूछा था कोई लड़की देख रखी है शादी के लिए, मैंने मिलवाया, उनकी मर्जी से हुआ विवाह: Tejashwi Yadav

सार

तेजस्वी यादव ने कहा कि पिता जी ने पूछा था कि शादी के लिए कोई लड़की देख रखी है। मैंने राजेश्वरी से उन्हें मिलवाया। पिता जी को राजेश्वरी पसंद आई। इसके बाद परिवार के लोगों के बीच मुलाकात हुई। दोनों परिवार की मर्जी और आशीर्वाद से विवाह संपन्न हुआ।

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक टीवी चैनल से बातचीत में अपने विवाह के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरा विवाह दोनों परिवार की मर्जी से हुआ है। पिता जी ने पूछा था कि शादी के लिए कोई लड़की देख रखी है। मैंने राजेश्वरी यादव उर्फ रेचल ( Rajeshwari Yadav) से उन्हें मिलवाया। 

तेजस्वी ने कहा कि पिता जी को राजेश्वरी पसंद आई। इसके बाद परिवार के लोगों के बीच मुलाकात हुई। दोनों परिवार की मर्जी और आशीर्वाद से विवाह संपन्न हुआ। गुपचुप तरीके से शादी करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि हमलोगों ने प्लान किया था कि विवाह कार्यक्रम गुप्त रहे। बड़े भाई तेजप्रताप यादव की शादी में क्या हुआ था हमलोगों ने देखा था। मंच पर इतने लोग चढ़ गए थे कि मंच टूट गया।

नहीं मिला तैयारी का मौका
तेजस्वी ने कहा कि हमने छिपकर शादी नहीं की। पहले ही तय किया था कि बिहार आकर रिसेप्शन देंगे। उसमें सभी लोगों को न्योता देंगे। विवाह में परिवार के करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। दोनों परिवार अलग हैं। दोनों परिवार के लोग एक-दूसरे से मिल सकें। एक-दूसरे के बारे में जान सकें। इसके लिए विवाह कार्यक्रम में कम लोग आमंत्रित किए गए थे। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य लोगों को बुलाता तो सभी उनकी आवभगत में ही रहते। परिवार के लोगों का एक-दूसरे से मिलना जुलना कैसे होता? 

विवाह की तैयारी के लिए समय नहीं मिला। खरमास आने वाला था। लग्न इतना था कि कोई जगह नहीं मिल रही थी। कोरोना के नए वेरिएंट का भी खतरा था। दिल्ली में ऐसी जगह भी नहीं थी कि सभी लोगों को बुलाया जा सके। सब कुछ इतनी जल्दी-जल्दी हुआ कि कुछ पता नहीं चला। बहूभोज भी विवाह का अंग है। इसमें सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे। 

माता-पिता को नहीं था ऐतराज
तेजस्वी ने कहा कि राजेश्वरी से मेरी जान-पहचान लंबे समय से है। माता-पिता को हमारी शादी से कोई ऐतराज नहीं था। उनका कहना था कि बच्चे की खुशी में ही हमारी खुशी है। शादी पहले हो जाती, लेकिन पिता जी रांची में थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। बिहार चुनाव और कोरोना के चलते भी शादी में देर हुई। अंतरजातीय विवाह संबंधी प्रश्न पर तेजस्वी ने कहा कि नए जमाने में ये सारी चीजें बहुत पीछे छूट गईं हैं। हमलोग तो समाजवादी हैं। लोहिया जी ने कहा था कि एक बार किसी महिला से कमिटमेंट हो जाए तो पीछे नहीं हटना चाहिए। समाजवादी लोग पीछे नहीं हटते। मामा साधु यादव द्वारा विवाह का विरोध किए जाने पर तेजस्वी ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। वह बड़े हैं। उनका सम्मान है।

 

ये भी पढ़ें

शादी के बाद पहली बार सामने आई Tejashwi Yadav की पत्नी की तस्वीर, दोनों यूं प्लेन में सफर करते दिखे

Tejaswi Yadav Marriage: भाई तेजस्वी की शादी में नहीं पहुंच पाईं बहन रोहिणी, तस्वीर शेयर कर यूं दिया आशीर्वाद

Tejashwi Yadav Wedding: लाल जोड़े में दुल्हन, गोल्डन शेरवानी में तेजस्वी, अखिलेश यादव पत्नी के साथ पहुंचे

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी