
पटना. बिहार बिधानसभा में विपक्ष के नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) दो दिन पहले सोमवार को शादी के बाद अपनी दुल्हनिया को लेकर पटना आ चुके हैं। घर में विवाह की सारी रस्मों-विवाज के बाद मंगलवार को पूरा दिन पार्टी के कई विधायक और नेताओं से तेजस्वी और उनकी पत्नी रेचल (rachel) उर्फ राजश्री यादव ने मुलाकत की। अब अपनी बहू को लालू परिवार गौशाला लेकर गया, जहां गाय और बकरियां दिखाई गईं।
जब गौशाला में पहुंची लालू की बहू
दरअसल, बुधवार सुबह तेजस्वी अपनी पत्नी राजश्री को लेकर राशेल को राबड़ी आवास के अंदर बने गौशाला लेकर पहुंचे हुए थे। जहां उनके साथ पार्टी के कुछ कार्यकर्ता और परिवार के लोग मौजूद थे। इस दौरान राजश्री को एक-एक गाय और बकरियां दिखाईं और उनके बारे में बताया गया।
छोटी बहू आगे-आगे तो सास राबड़ी पीछे पीछे
गौशाल भ्रमण के दौरानआरजेडी पार्टी ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें साफ तौर दिख रहा है कि तेजस्वी किस तरह से अपनी पत्नी को गौशाला में गाय और बकरियां दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी एक-एक के बार में उन्हें डिटेल से बता भी रहे हैं। इस दौरान राबड़ी देवी भी साथ नजर आ रही हैं। जहां बहू उनके आगे-आगे चल रही है तो वह पीछे चल रही हैं। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बिहार के रंग-ढंग सीख रहीं तेस्जवी की दुल्हनिया
बता दे कि रेचल उर्फ राजश्री वैसे तो राजधानी दिल्ली में ही पली-बढ़ी हैं। लेकिन अब वह बिहार के कद्दवार नेता लालू परिवार की सदस्य बन गई हैं। अब पटना आने के बाद वह लालू परिवार के साथ घुल-मिल रही हैं और यहां के रंग-ढंग सीखने की कोशिश कर रही हैं। जहां उन्होंने पहले परिवार और पार्टी के नेताओं से मुलाकात के बाद अपना पूरा ससुराल घूम रही हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।