
पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के कोरोना पीड़ित लोगों के लिए अपने एक माह की सैलरी दान दी है। साथ ही उन्होंने सरकार से पेशकश की है कि जरूरत पड़ने पर उनके सरकारी आवास को आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए। तेजस्वी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी। अपने फेसबुक पोस्ट में तेजस्वी ने लिखा कि इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी ज़िम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएँगे। साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का ज़िम्मा लेंगे। जितना बन पड़ेगा, उतना करेंगे। कोरोना से लड़ेंगे, मिलकर उसे हराएंगे, बिहार को सुरक्षित बनाएंगे।
लापरवाही त्याग त्वरित एक्शन ले सरकारः तेजस्वी
अपने इस फेसबुक पोस्ट में तेजस्वी ने एक पेपर नोट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि बिहार में कोरोना के फैलाव और उसके चलते हुई मृत्यु दुखद है। समय आ गया है कि हम सभी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई को तेज करना होगा। सरकार को हर लापरवाही का त्याग कर त्वरित एक्शन लेने होंगे। इस लड़ाई में हम का सरकार का हरसंभव सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने आगे लिखा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते जो सरकारी आवास, 1 पोलो रोड पर मुझे आवंटित है, मैं चाहूंगा कि उस आवास का सदुपयोग क्वारैंटाइन, जांच केंद्र, आइसोलेशन वार्ड या बीमारी से लड़ने के लिए किसी भी रूप में हो सके।
किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं की जाएगी बर्दाश्तः तेजस्वी
अपने पेपर नोट में तेजस्वी ने आगे लिखा कि एक जान चली गई है, अब और नहीं। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार की हर सकारात्मक पहल में पूरा सहयोग देंगे, लेकिन किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना से एक युवक की मौत हुई है। जबकि तीन मरीज पॉजीटिव पाए गए है। कोरोना से राज्य में हुए पहली मौत के बाद रविवार को ही सरकार ने पूरे राज्य में 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन की घोषणा कर दी है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।