कोरोना के लिए आगे आए तेजस्वी यादव, एक माह का वेतन दिया, बोले- मेरे घर में बनाए आइसोलेशन वार्ड

महामारी का रूप अख्तियार कर चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए आर्थिक मदद आनी शुरू हो गई है। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम आपदा राहत कोष में अपने एक माह का वेतन दिया है। साथ ही उन्होंने अपने आवास को आइसोलेशन वार्ड बनाने की पेशकश की है। 
 

पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के कोरोना पीड़ित लोगों के लिए अपने एक माह की सैलरी दान दी है। साथ ही उन्होंने सरकार से पेशकश की है कि जरूरत पड़ने पर उनके सरकारी आवास को आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए। तेजस्वी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी। अपने फेसबुक पोस्ट में तेजस्वी ने लिखा कि इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी ज़िम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएँगे। साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का ज़िम्मा लेंगे। जितना बन पड़ेगा, उतना करेंगे। कोरोना से लड़ेंगे, मिलकर उसे हराएंगे, बिहार को सुरक्षित बनाएंगे। 

लापरवाही त्याग त्वरित एक्शन ले सरकारः तेजस्वी
अपने इस फेसबुक पोस्ट में तेजस्वी ने एक पेपर नोट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि बिहार में कोरोना के फैलाव और उसके चलते हुई मृत्यु दुखद है। समय आ गया है कि हम सभी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई को तेज करना होगा। सरकार को हर लापरवाही का त्याग कर त्वरित एक्शन लेने होंगे। इस लड़ाई में हम का सरकार का हरसंभव सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने आगे लिखा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते जो सरकारी आवास, 1 पोलो रोड पर मुझे आवंटित है, मैं चाहूंगा कि उस आवास का सदुपयोग क्वारैंटाइन, जांच केंद्र, आइसोलेशन वार्ड या बीमारी से लड़ने के लिए किसी भी रूप में हो सके। 

Latest Videos

किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं की जाएगी बर्दाश्तः तेजस्वी
अपने पेपर नोट में तेजस्वी ने आगे लिखा कि एक जान चली गई है, अब और नहीं। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार की हर सकारात्मक पहल में पूरा सहयोग देंगे, लेकिन किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि बिहार  में अब तक कोरोना से एक युवक की मौत हुई है। जबकि तीन मरीज पॉजीटिव पाए गए है। कोरोना से राज्य में हुए पहली मौत के बाद रविवार को ही सरकार ने पूरे राज्य में 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर