VIDEO: अब गाय दुहते नजर आए लालू के लाल तेजप्रताप यादव, बोले-पिता से सीखा ये काम

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव अक्सर अपने नए अंदाज के लिए चर्चित होते रहते हैं। आज उन्होंने गाय दुहते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
 

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव अक्सर अपने नए लूक और अंदाज के लिए चर्चित होते हैं। सावन के महीने में उनका शिवभक्त वाला लूक काफी वायरल हुआ था। अब वो अपने एक और नए अंदाज के लिए चर्चा में  है। दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो गाय दुहते नजर आ रहे है। उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। चार घंटे पहले पोस्ट किए गए उनके इस वीडियो को अबतक 2800 लोगों ने लाइक किया है। जबकि 400 से अधिक लोगों ने रिट्विट और 500 से अधिक लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है।

जो कहता हूं वो करता हूं, जो करता हूं वो कहता हूंः तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने इस वीडियो के साथ कैप्शन देते हुए लिखा है कि हम कृष्ण के वंशज हैं, पापियों के विनाश के लिए ही हमारा जन्म होता है। किसी को संदेह है तो कंस और कौरवों का इतिहास पढ़ ले। उन्होंने आगे लिखा कि हम ढकोसला नहीं करते, उनके जैसे ढोंगी नहीं हैं हम। बातें चाहे विकास की हो या विचार की। जो कहता हूँ वो करता हूँ, जो करता हूँ वो कहता हूँ। गाय दुहने के बारे में मीडिया से बात करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि इसे मैंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से सीखा है। बता दें कि लालू भी अपने समय में सीएम हाउस में कई भैंस और गाय रखा करते थे। ग्वाला होने के नाते उनका और उनके परिवार का पशुपालन से खास नाता रहा है। 

Latest Videos

चेतक नामक घोड़ा भी पाल रखे हैं तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए तीखे तंज भी कसे है। कई लोगों ने लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाला को लिखते हुए कहा कि आपके पिता ने तो पशुओं का निवाला ही हड़प लिया। एक यूजर ने लिखा कि भाई आप पोलिटिक्स छोड़ कपिल शर्मा शो ज्वाईन कर लो, टीआरपी बढ़ जाएगी। वहीं कई लोगों ने इस पोस्ट पर भी तेज प्रताप यादव से उनकी पत्नी के साथ चल रहे विवाद के बारे में लिखा। लोगों के जवाब से इतर बता दें कि तेजप्रताप यादव गाय के साथ-साथ घोड़ा भी पालकर रखे है। इनके घोड़े का नाम चेतक है। उन्होंने बताया कि एक रथ मंगवा रहे है। फिर तेजस्वी के साथ उसी रथ से 2020 के विधानसभा चुनाव की लड़ाई लड़ी जाएगी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़