
कैमूर (Bihar) । जिस नदी को पार कर लोग आते-जाते थे उसी में मगरमच्छ पाए जाने से हड़कंप मच गया। दरअसल ये मगरमच्छ मछली फंसाने वाली जाल में फंस गया था, जिसे देख गांव के लोग वे डर गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर दुर्गावती जलाशय में छोड़ा। बता दें कि कैमूर जिले में अब तक 6 मगरमच्छ को दुर्गावती जलाशय में छोड़ा जा चुका है।
यह है पूरा मामला
करमिचक गांव के 20-30 लोग मछली मारने के लिए गांव से सटे सुवरा नदी में जाल लेकर गए थे। जहां जाल में मछली तो नहीं फंसी पर साढ़े चार फीट लंबा मगरमच्छ फंस गया, जिसके बाद लोग जाल में फंसे मगरमच्छ को आसानी से पकड़ने में कामयाब हो गए।
हो सकती बड़ी घटना
ग्रामीणों ने मुताबिक मगरमच्छ पानी के बहाव के कारण कहीं से बह कर आ गया। ऐसे में कोई बड़ी घटना हो सकती थी, क्योंकि गांव के अधिकांश लोग इसी नदी को पार कर आते-जाते हैं। अगर कोई भी मगरमच्छ की चपेट में आता है तो उसकी जान जा सकती थी।
अब तक रेस्क्यू में मिले 6 मगरमच्छ
कैमूर डीएफओ विकास अहीलावत ने कहा है कि मगरमच्छ को पकड़कर दुर्गावती जलाशय में छोड़ दिया है। कैमूर जिले में अब तक 6 मगरमच्छ को रेस्क्यू कर छोड़ा गया है। इस बार ज्यादा बारिश होने के कारण नदी की तेज धार से मगरमच्छ बहकर इधर चले आए हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।