मछली पकड़ने के लिए डाला था जाल, अंदर से निकला मगरमच्छ, फिर..

कैमूर डीएफओ विकास अहीलावत ने कहा है कि मगरमच्छ को पकड़कर दुर्गावती जलाशय में छोड़ दिया है। कैमूर जिले में अब तक 6 मगरमच्छ को रेस्क्यू कर छोड़ा गया है। इस बार ज्यादा बारिश होने के कारण नदी की तेज धार से मगरमच्छ बहकर इधर चले आए हैं।

कैमूर (Bihar) । जिस नदी को पार कर लोग आते-जाते थे उसी में मगरमच्छ पाए जाने से हड़कंप मच गया। दरअसल ये मगरमच्छ मछली फंसाने वाली जाल में फंस गया था, जिसे देख गांव के लोग वे डर गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर दुर्गावती जलाशय में छोड़ा। बता दें कि कैमूर जिले में अब तक 6 मगरमच्छ को दुर्गावती जलाशय में छोड़ा जा चुका है।

Latest Videos

यह है पूरा मामला
करमिचक गांव के 20-30 लोग मछली मारने के लिए गांव से सटे सुवरा नदी में जाल लेकर गए थे। जहां जाल में मछली तो नहीं फंसी पर साढ़े चार फीट लंबा मगरमच्छ फंस गया, जिसके बाद लोग जाल में फंसे मगरमच्छ को आसानी से पकड़ने में कामयाब हो गए।

हो सकती बड़ी घटना
ग्रामीणों ने मुताबिक मगरमच्छ पानी के बहाव के कारण कहीं से बह कर आ गया। ऐसे में कोई बड़ी घटना हो सकती थी, क्योंकि गांव के अधिकांश लोग इसी नदी को पार कर आते-जाते हैं। अगर कोई भी मगरमच्छ की चपेट में आता है तो उसकी जान जा सकती थी।

अब तक रेस्क्यू में मिले 6 मगरमच्छ
कैमूर डीएफओ विकास अहीलावत ने कहा है कि मगरमच्छ को पकड़कर दुर्गावती जलाशय में छोड़ दिया है। कैमूर जिले में अब तक 6 मगरमच्छ को रेस्क्यू कर छोड़ा गया है। इस बार ज्यादा बारिश होने के कारण नदी की तेज धार से मगरमच्छ बहकर इधर चले आए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara