बीवी की पिटाई कर रहा था शख्स,पुलिस पकड़कर आई थाने तो थानेदार समेत 3 पुलिसकर्मियों को मारा चाकू

Published : Feb 14, 2021, 02:24 PM ISTUpdated : Feb 14, 2021, 02:26 PM IST
बीवी की पिटाई कर रहा था शख्स,पुलिस पकड़कर आई थाने तो थानेदार समेत 3 पुलिसकर्मियों को मारा चाकू

सार

काउन्सलिंग के दौरान थानाध्यक्ष नीरु कुमारी ने जब रंजीत से पूछा कि वो अपनी पत्नी की पिटाई क्यों करता है तो वह आगबबुला हो गया। गुस्से में रंजीत नें चाकू से पुलिस कर्मियों पर वार कर दिया, जिससे महिला थाने में कुछ देर के लिए हंगामा हो गया।

मुजफ्फरपुर (Bihar) । पत्नी की पिटाई कर रहे शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थाने में पिटाई का कारण पूछा तो आरोपी ने पुलिस वालों पर ही चाकू से हमला कर दिया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे कुछ देर के लिए थाने में हंगामा मच गया। यह घटना महिला थाना परिसर की है।

यह है पूरा मामल
कल्याणी इलाके में रंजीत कुमार रहता हैं। वो रोज शराब पीने का आदि है। इसी वजह से उसकी कलेक्टोरेट की नौकरी भी छूट गई, जो अपनी पत्नी को मायके से पैसे लाने के लिए प्रताड़ित करता है। तीन-चार दिनों से पत्नी की पिटाई करता था। जिसकी जानकारी पत्नी पुतुल के माता-पिता को लगी तो वो महिला थाने पर पहुंच गए। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो रंजीत पत्नी की पिटाई कर रहा था। पुलिस ने दोनों को थाने लाया।

सवाल करते ही चाकू से वार करने लगा आरोप
काउन्सलिंग के दौरान थानाध्यक्ष नीरु कुमारी ने जब रंजीत से पूछा कि वो अपनी पत्नी की पिटाई क्यों करता है तो वह आगबबुला हो गया। गुस्से में रंजीत नें चाकू से पुलिस कर्मियों पर वार कर दिया, जिससे महिला थाने में कुछ देर के लिए हंगामा हो गया।

साथ लेकर आया था चाकू
आवाज मिलने पर पुलिस कर्मी दौड़े और जैसे तैसे सरफिरे रंजीत से चाकू छीना गया। बताते हैं कि आरोपी फास्ट फूड की दुकान चलाता है। दुकान से दो चाकू लेकर वो थाने पर पहुंच गया था। घायल जवान राजेंद्र सिंह ने बताया कि उस पर काबू नहीं पाया जाता तो किसी महिला पुलिस कर्मी की जान ले सकता था।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लालू के बेटे तेज प्रताप का बड़ा दावा, मेरी पार्टी में मर्ज होगी RJD, तेजस्वी को लेकर भी कही बड़ी बात
Bihar Love Story: 60 की महिला और 35 का प्रेमी, एक 'रॉन्ग नंबर' से शुरू हुई इश्क की कहानी