
पटना. एक बार फिर बिहार पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े हो गए हैं। राजधानी पटना में रविवार देर रात एक घर में डकैतों ने डाका डाला और घरवालों को बंधक बनाकर गहने समेत 60 लाख की संपत्ति की डकैती कर डाली। आरपियों जाते-जाते एक शीशे पर लिख गए भाभी जी आप बहुत अच्छी हैं... लेकिन भैया तो...।
5 से 6 लोगों ने दिया इस घटना को अंजाम
दरअसल, डकैती की ये वारदात पटना के पत्रकार नगर इलाके की है। जानकारी के अनुसर जहां यह वारदात हुई है, वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस थाना है। पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि इस घटना में 5 से 6 डकैत शामिल थे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि हमरा संयुक्त परिवार है, इसलिए सभी के गहने और पैसे साथ रखे हुए थे। कुछ लोग छठ की पूजा की वजह से बाहर से पटना आए हुए थे।
बंदूक की नोक पर की लूट, ले गए सारे CCTV कैमरे
पीड़ित परिवर के एक शख्स ने बताया कि वह सभी हथियार साथ में लाए हुए थे। उन्होंने आते ही हम सबको बंधक बना लिया और घर की सारी अलमारियों की चाबियां छीन ली। इसके बाद काफी देर तक घर में लूट मचाते रहे। आरोपी अपने साथ घर के सारे सीसीटीवी कैमरे भी साथ ले गए।
भाभी जी के लिए लिखा थैंक्स, भैया के लिए अश्लील शब्द
फरार होने से पहले अपराधियों ने ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर लिख दिया कि भाभी जी बहुत अच्छी हैं, आपके लिए थैंक्स। वहीं डकैतों ने भैया के लिए अश्लील शब्दों का भी इस्तेमाल किया। उनके लिए गालियां लिख कर चले गए।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।