बिहार में कोरोना से तीसरे व्यक्ति की मौत, पहले से बीमार 64 वर्षीय बुजुर्ग की NMCH में गई जान

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की आज मौत हो गई। इस मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। 

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2020 12:48 PM IST

पटना। बिहार में कोरोना से एक और मरीज की मौत हुई है। कोरोना संक्रमित 64 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत पटना के एनएमसीएच में हो गई। यह शख्स पहले से ही कैंसर से पीड़ित था। बीते दिनों कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उनका इलाज एनएमसीएच में चल रहा था। लेकिन कैंसर के साथ कोरोना की बीमारी को वह बर्दाश्त नहीं कर सके। इस मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इससे पहले मुंगेर और वैशाली जिले के एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई थी। 

मोतिहारी के बुजुर्ग की एनएमसीएच में हुई मौत
शुक्रवार को कोरोना से जिंदगी की जंग हारने वाले शख्स का नाम राहुल हुसैन हैं। राहुल मोतिहारी के रहने वाले थे। बीते 26 अप्रैल को उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी। राज्य में कोरोना से तीसरे व्यक्ति की मौत की पुष्टि एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. निर्मल सिन्हा ने की। अब तक बिहार में कोरोना से जिन मरीजों की मौत हुई है, वे पहले से ही किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित थे।

राज्य में 466 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या
दूसरी तरफ राज्य में कोरोना के 16 और नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि मधुबनी जिले से 13, कटिहार से दो और रोहतास से एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। 

13 नए मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 466 हो गई है। वहीं कटिहार के रूप में राज्य का एक और जिला कोरोना की जद में आ गया है। अब तक राज्य के कुल 38 जिलों में से 29 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके है।  

Share this article
click me!