पुलिस ने इस मामले में एक आर्मी जवान चंदन साह को गिरफ्तार किया है, वह मृतक जयजयराम साह का पुत्र है। वहीं, पुलिस ने चयां टोला से करीब 8 बाइक बरामद की है। सभी को कासिम बाजार थाने में लाकर रखा गया है।
मुंगेर (Bihar) । रंगदारी को लेकर खरीदी गई जमीन पर कब्जा हासिल करने के लिए मांगी गई रंगदारी को लेकर जमकर बवाल हुआ। शुक्रवार की रात दो घंटे जमकर फायरिंग हुई। वहीं, इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना स्थल से पांच किमी के दायरे में तनाव व्याप्त है। यह घटना कासिम बाजार मुखबिरा चयां टोला की है। जहां शनिवार को बहुत मुश्किल से पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है।
स्थानीय लोगों ने सुनाई पूरी कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि 12 वर्ष पूर्व ओम प्रकाश साह ने 12 कट्ठा 3 धुर जमीन खरीदी थी। उस जमीन पर कब्जे को लेकर रामा बिंद ने ओमप्रकाश से 5 लाख की रंगदारी मांगी थी। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी। शुक्रवार की दोपहर भी इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में पहले मारपीट हुई। इसके बाद रात 8 बजे दोनों पक्ष के बीच अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। इसमें जयजयराम साह और सागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुंदन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
आर्मी के एक जवान को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने इस मामले में एक आर्मी जवान चंदन साह को गिरफ्तार किया है, वह मृतक जयजयराम साह का पुत्र है। वहीं, पुलिस ने चयां टोला से करीब 8 बाइक बरामद की है। सभी को कासिम बाजार थाने में लाकर रखा गया है।