सुपौल के बाद अब गया में भी मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज, हेल्थ डिपार्टमेंट में मचा हड़कंप

जानलेवा कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज बिहार के अलग-अलग जिले में है। फिलहाल दोनों मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। मरीजों का सैंपल कलेक्ट किया गया है। जिसे जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 9:19 AM IST

पटना। चीन के वुहान शहर से निकल कर दुनिया के 18 देशों में फैल चुके खतरनाक कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज बिहार के अलग-अलग जिलों में मिले है।  पहला मरीज 7 फरवरी को सुपौल से दूसरा 8 फरवरी को गया जिले से सामने आया है। फिलहाल दोनों मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। उनके बल्ड सैंपल को कलेक्ट कर पुणे भेजा जा रहा है। जहां से जांच होने के बाद इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि वो कोराना से आक्रांत है या नहीं। हालांकि इन दो संभावित मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है। 

हाल ही में चीन से लौटे है दोनों संदिग्ध
गया से मिला कोरोना का संदिग्ध हाल ही में चीन से लौटा था। भारत आने के बाद उसे सर्दी, खांसी और दर्द की शिकायत के बाद उसे एएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरा संदिग्ध सुपौल किशनपुर से मिला है। जो नेपाल के रास्ते चीन  बॉडर गया था। जहां से लौटने के बाद उसकी तबियत खराब हुई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उसे हाइयर सेंटर रेफर किया गया। जहां से कोरोना का संदिग्ध मान उसे आईसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है।

पुणे भेजा गया दोनों का ब्लड सैंपल
स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संदिग्धों के ब्लड सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा है। जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग पूरी तरह से कोरोना की पुष्टि करेगा। लेकिन दो संदिग्धों के मिलने से सूबे के लोगों में बीमारी को लेकर चिंता बढ़ गई है। बता दें कि कोरोना वारयस के बचाव के लिए बिहार में पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है। अबतक इस बीमारी के सैकड़ों लोगों की असामयिक मौत हो चुकी है। जबकि हजारों पीड़ित बताए जाते है। इबोला और बर्ड फ्लू के बाद यूएनओ ने कोरोना वायरस पर भी मेडिकल अलर्ट जारी किया है। 

Share this article
click me!