बेरोजगारों की पीठ पर डंडा बनकर गिरा पुलिस का कहर, परीक्षा में 'धांधली' के खिलाफ कर रहे थे प्रोटेस्ट

दारोगा अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर सरकार से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। डाक बंगला चौराहा पर छात्रों का हुजूम पहुंचने के बाद सभी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास करने लगे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 11:32 AM IST

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर पुलिस का कहर डांडा बनकर बेरोजगारों की पीठ पर गिरा। कथित  धांधली के आरोप में दारोगा परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे युवा बेरोजगारों को पटना में पुलिस ने दौड़ा दौड़कर पीटा। 

दारोगा अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर सरकार से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। डाक बंगला चौराहा पर छात्रों का हुजूम पहुंचने के बाद सभी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पुलिस ने छात्रों के मार्च को रोकने की कोशिश की। जब छात्र नहीं रुके तब लाठीचार्ज का आदेश दे दिया गया। 

लाठीचार्ज में कई छात्र जख्मी 
इसके बाद अफरा तफरी मच गई। छात्रों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। लाठी चार्ज में कई छात्र जख्मी भी हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे कई अभ्यर्थियों के पुलिस हिरासत में लिए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं। 

रिजल्ट के बाद से शुरू हुआ विवाद
प्रदर्नकारियों ने मार्च के दौरान कई कोचिंग संस्थानों को भी बंद कराया। सभी प्रदर्शनकारी दारोगा परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे है और इसकी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। बताते चलें कि बिहार पुलिस के दारोगा भर्ती की पीटी परीक्षा का रिजल्ट हाल में ही जारी किया गया था। रिजल्ट आने के बाद से ही छात्र गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। 

Share this article
click me!